राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गंगनहर में पूरा सिंचाई पानी लेने की मांग, किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर लगाया महापड़ाव - Demand for water - DEMAND FOR WATER

श्रीगंगानगर में गंगनहर में राजस्थान के हिस्से का पूरा सिंचाई के पानी लेने की मांग को लेकर किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव लगा दिया. इस दौरान कांग्रेस ने जहां महापड़ाव को समर्थन दिया, वहीं भाजपा विधायक गुरबीर सिंह भी महापड़ाव पर पहुंचे.

Demand for irrigation water
गंगनहर में पूरा सिंचाई पानी की मांग (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 7:15 PM IST

गंगनहर में पूरा सिंचाई पानी लेने की मांग (ETV BHARAT Sriganganagar)

श्रीगंगानगर. जिला कलेक्ट्रेट पर किसानों ने ग्रामीण किसान मजदूर समिति के नेतृत्व में महापड़ाव लगा दिया. श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिले के किसान बड़ी संख्या में महापड़ाव पर पहुंचे और प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. इस महापड़ाव को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए महापड़ाव पर पहुंचे और अपना समर्थन दिया.

भाजपा विधायक भी पहुंचे :किसानों केमहापड़ाव पर सत्ता पक्ष के विधायक गुरवीर सिंह बराड़ भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि वह किसान परिवार से हैं और किसानों की इस लड़ाई में उनके साथ हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की है और मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि किसानों की हर मांग को पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- गंगनहर में राजस्थान के हिस्से के पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, दो जिलों में चक्का जाम की दी चेतावनी

इसके बाद जिला कलेक्ट्रेट में किसानों की वार्ता हुई, जिसमें सादुलशहर विधायक गुरवीर सिंह बराड़ और श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी भी मौजूद रहे. वार्ता के बाद ग्रामीण किसान मजदूर समिति के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह राजू ने कहा कि हालांकि आज गंग नहर में पानी की मात्रा 2500 क्यूसेक हो गई है, लेकिन प्रशासन ने इस और कोई संजीदगी नहीं दिखाई है. उन्होंने कहा कि किसानों का महापड़ाव जिला कलेक्ट्रेट पर लगातार जारी रहेगा और यदि पंजाब की तरफ से गंग नहर में पानी की मात्रा पूरी नहीं हुई और किसानों की अन्य मांगे पूरी नहीं हुई, तो आगामी 5 जुलाई को जिला कलेक्ट्रेट को ठप कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details