राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: रेलवे ने बनाई नई पुलिया, किसानों ने किया विरोध, जिला कलेक्टर से की शिकायत - FARMERS PROTESTED IN DHOLPUR

धौलपुर की उर्मिला विहार कॉलोनी के पास रेलवे की ओर से बनाई जा रही नई पुलिया का किसानों ने विरोध किया है.

Farmers Protested  in Dholpur
रेलवे की ओर से बनाई जा रही नई पुलिया का किसानों ने विरोध किया (Photo ETV Bharart Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 22, 2024, 6:17 PM IST

धौलपुर:गंगापुर रेलवे लाइन पर उर्मिला विहार कॉलोनी के पास रेलवे की ओर से नई पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. नई पुलिया बनने से नाराज किसानों ने मंगलवार को निर्माण कार्य बंद करवाकर प्रदर्शन किया. इस मामले में किसानों ने जिला कलेक्टर से भी शिकायत की.

किसानों ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के बाद प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग निकालते हुए खेतों में पानी की निकासी की गई थी. इस वजह से खेतों में पानी भर गया और फसलें बर्बाद हो गई. उन्होंने बताया कि खेतों में आज तक जल भराव है. किसानों ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रेलवे द्वारा नई पुलिया बनाई जा रही है. इससे किसानों को आने वाले दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

पढ़ें: हनुमानगढ़ः पूर्वांचल समाज ने जताया विरोध, पुलिया का निर्माण रुकवाया

नई पुलिया के निर्माण कार्य से नाराज किसानों ने मंगलवार को रेलवे के अधिकारियों से बात की और पुलिया निर्माण कार्य बंद करवा दिया. किसानों ने बताया कि रेलवे की ओर से पहले भी धौलपुर-गंगापुर रेलवे लाइन पर छोटी लाइन व नैरोगेज के समय से ही पानी निकासी के लिए वनस्थली स्कूल के सामने से पुलिया दी गई हैं. इसके बावजूद रेलवे उर्मिला विहार कॉलोनी के सामने नई पुलिया बनवाकर उनके खेतों को खराब करने में लगा हुआ है. किसानों ने जिला कलेक्टर से मामले में हस्तक्षेप पर नई पुलिया निर्माण कार्य को निरस्त करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details