धौलपुर:गंगापुर रेलवे लाइन पर उर्मिला विहार कॉलोनी के पास रेलवे की ओर से नई पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. नई पुलिया बनने से नाराज किसानों ने मंगलवार को निर्माण कार्य बंद करवाकर प्रदर्शन किया. इस मामले में किसानों ने जिला कलेक्टर से भी शिकायत की.
किसानों ने बताया कि हाल ही में हुई बारिश के बाद प्रशासन की ओर से वैकल्पिक मार्ग निकालते हुए खेतों में पानी की निकासी की गई थी. इस वजह से खेतों में पानी भर गया और फसलें बर्बाद हो गई. उन्होंने बताया कि खेतों में आज तक जल भराव है. किसानों ने बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रेलवे द्वारा नई पुलिया बनाई जा रही है. इससे किसानों को आने वाले दिनों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.