हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च, बोले - MSP समेत बाकी मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन - FARMERS TRACTOR MARCH

हरियाणा के फतेहाबाद में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला और कहा कि एमएसपी समेत बाकी मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

Farmers took out a tractor march in Fatehabad
फतेहाबाद में किसानों का निकाला ट्रैक्टर मार्च (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 26, 2025, 4:24 PM IST

फतेहाबाद: गणतंत्र दिवस के मौके पर रविवार को किसान संगठनों के आह्वान पर एमएसपी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसानों ने फतेहाबाद में ट्रैक्टर मार्च निकाला. फतेहाबाद बाईपास पर अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ किसान जमा हुए. वहां से किसान ट्रैक्टर रैली निकालकर भुना रोड बाईपास पहुंचे. इस दौरान किसान एमएसपी की मांग को लेकर नारे बुलंद कर रहे थे.

देशव्यापी ट्रैक्टर मार्च का था आह्वानःबता दें कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पूरे देश में किसान संगठन की ओर से रविवार को ट्रैक्टर मार्च का आह्वान किया गया था. फतेहाबाद में भारतीय किसान यूनियन ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. ट्रैक्टर मार्च के बाद किसान नेताओं ने कहा कि 11, 12 और 13 फरवरी को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान जुटेंगे. इस दौरान आंदोलन के लिए आगामी रणनीति तय करेंगे.

फतेहाबाद में किसानों ने निकाला ट्रैक्टर मार्च (Etv Bharat)

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर होगी बैठकःभारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जरनैल सिंह मलवाला और जिला प्रधान राजेंद्र सिंह चहल ने बताया कि रविवार को किसान संगठनों के आह्वान पर ट्रैक्टर मार्च पूरे देश में अलग-अलग जगह पर निकाला गया. जब तक किसानों की एमएसपी सहित अन्य मांगें पूरी नहीं होती है, उनका आंदोलन जारी रहेगा. 11, 12 और 13 फरवरी को भी किसान शंभू और खनौरी बॉर्डर पर जुटेंगे. वहां बैठक के बाद किसानों की ओर से आगामी रणनीति तय की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःगणतंत्र दिवस 2025: करनाल के रामलीला ग्राउंड में किसानों का हल्ला बोल, नारेबाजी करते हुए निकाला ट्रैक्टर मार्च - REPUBLIC DAY 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details