अंबाला:किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर किसान और पुलिस जवान आमने-सामने रहे. किसानों और पुलिस के बीच एक बार फिर संघर्ष की स्तिथि बन गई. इस दौरान कई किसान घायल भी हो गए. जिसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधरे ने किसानों को वापस बुला लिया. आज एक बार फिर किसान दिल्ली कूच नहीं कर पाए.
किसान-जवान में फिर संघर्ष: बता दें कि इससे पहले भी किसानों ने दिल्ली कूच करने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम को देखते हुए हर बार किसानों को वापस लौटना पड़ा. इस बारे में जब अंबाला एसपी सुरेंद्र भौरिया से पूछा तो उन्होंने कहा कि जैसे ही किसानों का एक जत्था आया तो हमने उनके साथ बातचीत करके समझाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. जिसके चलते किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.