हिसार: उकलाना में हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा हो गया. यहां घने कोहरे के चलते ट्रक और कार पर पलट गई. इसके अलावा एक अन्य कार इन दोनों वाहनों की चपेट में आ गई. इस हादसे में अभी तक 2 लोगों की मौत हो गई है. कई लोगों के ट्रक के नीचे दबने की आशंका है.
Haryana Live: हिसार सड़क हादसे में दो की मौत, जींद में किसानों की महापंचायत आज, हरियाणा में कोहरे और कड़ाके की ठंड का प्रकोप - HARYANA LIVE NEWS UPDATES
Published : Jan 4, 2025, 9:21 AM IST
|Updated : Jan 4, 2025, 12:28 PM IST
हरियाणा की कई ऐसी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
हिसार सड़क हादसे में दो की मौत
आज खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत
जींद: हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर आज किसान महापंचायत होगी. इस महापंचायत में किसान आंदोलन की आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी. किसान महापंचायत को लेकर खनौरी बॉर्डर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. यहां बड़ा साउंड सिस्टम लगाया गया है.
हरियाणा में ठंड का ट्रिपल अटैक
हरियाणा में घना कोहरा, शीतलहर के साथ ही हर दिन ठंड में इजाफा हो रहा है. तापमान दिन में भले ही अधिक हो लेकिन रात और सुबह के समय तापमान कम हो जाने से ठंड और भी बढ़ती जा रही है. कई शहरों में धूप न निकलने से लोग परेशान हैं.
रोहतक: इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी मुंबई से गिरफ्तार
रोहतक: जिला पुलिस की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर एक व्यक्ति से 9 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी के 2 आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों आरोपियों के पास से 2 लाख 20 हजार रुपये नकद व 3 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. इन दोनों आरोपियों को रोहतक कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.
चंडीगढ़ को पीएम-उषा के तहत 20 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी
चंडीगढ़: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से प्राप्त सूचना के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को पीएम-उषा के तहत 20 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है, जो एक केंद्र प्रायोजित योजना है जो आरयूएसए की योजना की निरंतरता में है. अनुदान को दो कारणों के चलते मंजूरी दी गई है. जिसमें पहला कारण कॉलेजों को मजबूत करने के लिए और लिंग समावेश और समानता पहल को बढ़ावा देने के लिए. परियोजना अनुमोदन बोर्ड (पीएबी) की बैठक 19 नवंबर, 2024 को आयोजित की गई थी, जिसकी अध्यक्षता शिक्षा मंत्रालय के सचिव ने की थी, जहां चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से यूटी चंडीगढ़ की शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी ने प्रस्तुति दी थी.
5 दिवसीय बॉर्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का समापन
चंडीगढ़: नेहरू युवा केंद्र चंडीगढ़ द्वारा आयोजित 5 दिवसीय बॉर्डर एरिया यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम का शुक्रवार को समापन हो गया. सेक्टर 19 ग्रामीण एवं औधौगिक विकास अनुसंधान केंद्र में आयोजित इस कार्यक्रम में पांच राज्यों हिमाचल, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उतर प्रदेश, उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों के 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
विनोद भाटिया ने संभाला अंबाला मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक का पदभार
विनोद भाटिया (आईआरटीएस) ने उत्तर रेलवे, अंबाला मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार संभाला. उन्होंने मंदीप सिंह भाटिया (आईआरटीएस) का स्थान लिया है, जिन्होंने 3 जनवरी 2025 को डीआरएम के रूप में 2 वर्ष और 3 महीने का अपना कार्यकाल पूरा किया है. विनोद भाटिया 1997 बैच के अधिकारी हैं और इससे पहले रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (सीएंडआईएस) के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे.
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने लिया गुप्ती सागर महाराज का आशीर्वाद
शुक्रवार देर शाम को चंडीगढ़ जाते समय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गन्नौर जीटी रोड स्थित गुप्ति सागर धाम में पहुंचे और गुप्ति सागर महाराज से भेंट की. मुख्यमंत्री ने गुप्ती सागर महाराज का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सैनी ने कहा कि संतों का जन्म मानव कल्याण के लिए होता है. संतों की वाणी कभी पुरानी नहीं होती है. उनका उपदेश संपूर्ण जाति के लिए होता है. संतों की वाणी पर चलकर ही देश एवं समाज में शांति कायम हो सकती है.
गुरुग्राम में बसा महिला का घर, पति से लेना चाहती थी तलाक
गुरुग्राम: महिला पुलिस चौकी सोहना में एक महिला ने अपने पति, सास व जेठ के द्वारा दहेज प्रताड़ना के संबंध में एक शिकायत दी. जांच के दौरान खुलासा हुआ कि महिला अपने पति से करीब 1 साल से अलग अपने मायके में रह रही थी. उसकी एक बेटी भी है, जो उसके पति के पास ही रह रही थी. महिला के पति ने पत्नी के मायके से ना आने पर अपना तलाक का केस भिवानी कोर्ट में डाल दिया और महिला के कोर्ट में नहीं पहुंचने के कारण दोनों का तलाक कोर्ट ने मंजूर कर दिया. जिस पर महिला ने महिला पुलिस चौकी सोहना में उसका घर बसवाने बारे में प्रार्थना की. इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग करके उन्हें तलाक रिओपन की अपील कोर्ट में डालने की सलाह दी गई और दोनों पक्षों की काउंसलिंग करवाई गई. काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी दोनों को घर बसाने के लिए समझाया गया और उनकी आपस में बातचीत करवाई गई, दोनों (पति-पत्नी) के आपसी मनमुटाव दूर हो गए और दोनों दोबारा अपना घर बसाने के लिए सहमत हो गए.
फरीदाबाद में सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
फरीदाबाद: हरियाणा सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने घरौंडा से होते हुए चांदपुर, फज्जूपुर, अरुआ से छायसा तक सड़क निर्माण कार्य का गांव के बुजुर्गों से नारियल फुड़वाकर उद्घाटन कराया. मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में प्रदेश का चहुमुखी विकास किया गया है. फरीदाबाद शहर आने वाले समय में विकास की नई दौड़ में शामिल होने जा रहा है. जिससे विकास कार्यों और ओद्योगिक विकास के क्षेत्र में फरीदाबाद को विश्व में अलग पहचान मिलेगी.