धमतरी :छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान खरीदी का लक्ष्य समय से पहले ही पूरा हो चुका है. जनवरी 31 तक जिला खरीदी के आकंड़े के लक्ष्य से काफी आगे निकल चुका है. फिलहाल सरकार ने धान खरीदी की तारीख चार दिन आगे बढ़ाई है.जिसके बाद अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि धान खरीदी के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले में कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 43 लाख क्विंटल धान का उठाव किया गया है.
सरकार बदली तो बढ़ा आंकड़ा :धमतरी जिले के 1 लाख 24 हजार 406 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था. इन किसानों से खरीदी के लिए 55 लाख क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सरकार बदलने के बाद वादा के मुताबिक 20 की जगह 21 क्विंटल खरीदी करने से खरीदी का आंकड़ा बढ़कर 58 लाख 57 हजार 429 क्विंटल तक पहुंच गया.