छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी की तारीख बढ़ने से अन्नदाता खुश, धमतरी ने खरीदी के रिकॉर्ड को किया पार - कस्टम मिलिंग

Extension Of Paddy Procurement धमतरी जिले में 1 नवंबर 2023 से 31 जनवरी 2024 तक 1 लाख 20 हजार 416 किसानों ने 58 लाख 57 हजार 429 क्विंटल धान समर्थन मूल्य में बिक्री किया है. अब किसानों की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने खरीदी की मियाद 4 दिन आगे बढ़ाई है.जिसके बाद अब किसान खुश हैं.

Extension Of Paddy Procurement
धान खरीदी की तारीख बढ़ने से अन्नदाता खुश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 1, 2024, 4:16 PM IST

धान खरीदी की तारीख बढ़ने से अन्नदाता खुश

धमतरी :छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान खरीदी का लक्ष्य समय से पहले ही पूरा हो चुका है. जनवरी 31 तक जिला खरीदी के आकंड़े के लक्ष्य से काफी आगे निकल चुका है. फिलहाल सरकार ने धान खरीदी की तारीख चार दिन आगे बढ़ाई है.जिसके बाद अब अंदेशा लगाया जा रहा है कि धान खरीदी के पिछले सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले में कस्टम मिलिंग के लिए अब तक 43 लाख क्विंटल धान का उठाव किया गया है.


सरकार बदली तो बढ़ा आंकड़ा :धमतरी जिले के 1 लाख 24 हजार 406 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया था. इन किसानों से खरीदी के लिए 55 लाख क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित किया गया. सरकार बदलने के बाद वादा के मुताबिक 20 की जगह 21 क्विंटल खरीदी करने से खरीदी का आंकड़ा बढ़कर 58 लाख 57 हजार 429 क्विंटल तक पहुंच गया.

''धान खरीदी की तिथि बढ़ने से किसानों को लाभ मिलेगा. धमतरी में धान खरीदी 100 फीसदी हो इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी की है. किसान अपना धान सरकार को ही बेंचे किसी कोचिये के चक्कर में न फंसे.'' नम्रता गांधी,कलेक्टर

किसानों ने सरकार के फैसले का किया स्वागत :अब तक धमतरी जिले से 1 लाख 20 हजार 416 किसानों ने 58 लाख 57 हजार 429.60 क्विंटल धान बिक्री किया है. जिसकी लागत 12 अरब 81 करोड़ 3 लाख 80 हजार 328 रूपए है. शासन ने किसानों की मांग पर अब फिर 4 दिन तक धान खरीदी की तिथि बढ़ाई है. क्योंकि अभी भी लगभग 4 हजार किसान धान नहीं बेच पाए थे. धान बेचने की तारीख आगे बढ़ने से किसान काफी खुश हैं.

धान खरीदी केंद्रों में सामने आई गड़बड़ी, मरवाही में अमानक धान खपाने की कोशिश, बलौदाबाजार में तय तौल से लिया ज्यादा धान
छ्त्तीसगढ़ में धान खरीदी की तारीख बढ़ी,शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे केंद्र
ओड़िशा का धान खपाने के चक्कर में धरे गए बिचौलिए, 63 लाख का अवैध धान जब्त



ABOUT THE AUTHOR

...view details