देश से टीबी को खत्म करने का अभियान कल 7 दिसंबर से पंचकूला से शुरू किया जाएगा, इस अभियान की शुरुआत केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहेंगे. इस बात की जानकारी हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दी.
Haryana Live: किसानों का आज दिल्ली कूच स्थगित, शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, अंबाला के कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद - FARMERS DELHI MARCH TODAY
Published : Dec 6, 2024, 7:34 AM IST
|Updated : Dec 6, 2024, 4:30 PM IST
चंडीगढ़:हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
टीबी उन्मूलन का देशव्यापी अभियान
हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना के लिए आवेदन तिथि बढ़ी
हरियाणा सरकार द्वारा ‘हरियाणा सुशासन पुरस्कार योजना, 2024’ के लिए आवेदन जमा करवाने की अन्तिम तिथि 05 दिसम्बर से बढ़ाकर 10 दिसम्बर, 2024 कर दी गई है. मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा आज इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है.
सरकार किसानों के साथ है- कृष्ण बेदी
किसानों के दिल्ली कूच पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि सरकार किसानों के साथ है. बातचीत से हर समस्या का समाधान हो सकता है.
आज दिल्ली नहीं जाएंगे किसान
किसान आज दिल्ली नहीं जाएंगे. किसानों के घायल होने के कारण दिल्ली कूच स्थगित कर दिया गया है. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि निहत्थे किसानों पर हमला करना अन्याय है. पंढेर ने बताया कि 4 से 5 किसान घायल हो गये हैं. दिल्ली कूच का फैसला अब कल लिया जाएगा.
सीएम नायब सैनी के ओएसडी नियुक्त
राज नेहरू और भारत भूषण भारती को मुख्यमंत्री नायब सैनी का ओएसडी बनाया गया है.
पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है.
पुलिस कर्मियों ने किसानों पर किया आंसू गैस का स्प्रे
शंभू बॉर्डर पर किसानों ने जैसे ही दिल्ली कूच की कोशिश की, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान किसान और पुलिस कर्मियों के बीच बहस हुई जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने किसानों पर आंसू गैस का स्प्रे किया.
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसान आमने-सामने
शंभू बॉर्डर पर एक पुलिस अधिकारी ने कहा "किसानों के पास हरियाणा में प्रवेश की अनुमति नहीं है. अंबाला प्रशासन ने बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी है."
दिल्ली कूच के लिए निकला किसानों का जत्था, पुलिस ने रोका
विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों को शंभू बॉर्डर पर दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक दिया गया है।
किसानों का मामला हरियाणा का मसला नहीं, पंजाब सरकार से संबंधित है- रणबीर गंगवा
चंडीगढ़: किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि ये हरियाणा का मसला नहीं है. हमने सभी फसलों पर MSP देने का काम किया है. सबसे ज़्यादा मुआवज़ा किसानों को हमारी सरकार ने देने का काम किया है. ये मामला पंजाब सरकार से संबंधित है. पंजाब सरकार से इस मामले की बात की जाए. हमने सभी फसलों पर MSP देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि क़ानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाज़त किसी को नहीं दी जा सकती. सरकार की ज़िम्मेदारी है कि क़ानून व्यवस्था को मेंटेन रखना. विपक्षी किसानों पर इस तरीक़े का बयान देता है कि माहौल ख़राब हो. विपक्ष को सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए.
शंभू बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है
किसान आंदोलन को देखते हुए अंबाला जिले में शंभू बार्डर के आसपास कई इलाकों में इंटनरेट सेवाएं बंद कर दी गयी है. इंटरनेट सेवा 9 दिसंबर तक बंद रहेगी. अंबाला के अ डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी.
सरकार किसानों से बात करे- दीपेन्द्र हुड्डा
किसानों के 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "इससे पहले जब किसानों का प्रदर्शन हुआ था, तब सरकार ने किसानों को एमएसपी देने का वादा किया था. यह वादा पूरा नहीं होने के बाद से किसान शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज फिर किसानों ने दिल्ली कूच करने का फैसला किया है जो सरकार के अपने वादे से मुकरने का संकेत है.हम मांग करते हैं कि सरकार तुरंत किसानों से बात करे."
दिल्ली जाने के लिए किसानों को अनुमति की जरूरत- अनिल विज
अंबाला: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "क्या उन्होंने अनुमति ली है? बिना अनुमति के उन्हें (दिल्ली) जाने की अनुमति कैसे दी जा सकती है? अगर उन्हें अनुमति मिलती है, तो उन्हें अनुमति दी जाएगी. आप वहां एक कार्यक्रम के लिए जा रहे हैं. अगर आपको वहां बैठना है, तो आपको अनुमति लेनी होगी."
धागा फैक्ट्री में आग लगने से दो लोग जिंदा जले
पानीपत में धागा फैक्ट्री में आग लगने से दो कर्मचारी जिंदा जल गये. तीन कर्मचारियों की हालत गंभीर है. घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. फैक्ट्री इसराना उपमंंडल के बलाना गांव में स्थित है.
सिरसा के डबवाली में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट
सिरसा के डबवाली में किसानों के दिल्ली कूच को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. किसानों के पैदल चलने और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी तरह का जुलूस निकालने, प्रदर्शन करने और मार्च पर भी रोक लगाई गई है. लाठी डंडा या हथियार लेकर चलने पर प्रतिबंध है. किसान आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने 14 अस्थाई नाके लगाए हैं.
किसान आंदोलन के चलते दिल्ली हरियाणा टिकरी बॉर्डर पर सुक्षा बढ़ी, बहादुरगढ़ पुलिस को किया गया अलर्ट
बहादुरगढ़: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा पुलिस अलर्ट मोड में है. पंजाब से लगते बॉर्डरों के सात अब दिल्ली से लगते बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बहादुरगढ़ के थानों में पुलिस कर्मचारियों को स्टैंड बाई रखा गया है. दिल्ली पुलिस के जवान भी बॉर्डर पर तैनात किए गए हैं. टिकरी बॉर्डर पर लोहे के बड़े कंटेनर रख दिए गए हैं. फिलहाल कंटेनरों को साइड में रिजर्व रखा गया है. इसके अलावा लोहे और सीमेंट के बैरिकेड भी तैयार है, जैसे ही किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंके, वैसे ही पुलिस फोर्स उन्हें ऐसा करने से रोकेगी.
शंभू बॉर्डर की ड्रोन से तस्वीर
शंभू बॉर्डर से ड्रोन से ली गई तस्वीरें सामने आई है. यहां से किसान आज दोपहर 1 बजे दिल्ली की ओर मार्च शुरू करेंगे. सुबह 9 बजे के आसपास ड्रोन की ये तस्वीरें ली गई हैं.
भिवानी में दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 का आयोजन
विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (पीसीसीएआई) द्वारा आईपीएल की तर्ज पर भिवानी में आयोजित दो दिवसीय प्रथम नॉर्थ जोन दिव्यांग क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 का फाइनल मुकाबला देर रात्रि खेला गया. ये मुकाबला इंडियन फाइटर और इंडियन ने टाइगर के बीच में खेला गया, जिसमें इंडियन फाइटर ने इंडियन टाइगर के समक्ष 20 ओवर में 117 रन का टारगेट रखा, जिसको इंडियन टाइगर लांघ नहीं पाई और ऑल आउट हो गई. जिसके चलते यह मुकाबला इंडियन फाइटर ने 41 रनों से जीत लिया.
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने पंचकूला चंडीमाता मंदिर में भंडारा हॉल का उद्घाटन किया
पंचकूला: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन, शहरी स्थानीय निकाय एवं नागरिक उडडयन मंत्री विपुल गोयल ने गुरुवार को पंचकूला में चंडी माता मंदिर परिसर में जय मां अन्नपूर्णा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए गए भंडारा हॉल का उद्घाटन किया. इस दौरान विपुल गोयल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए ट्रस्ट को एक भंडारा वैन देने की घोषणा भी की. इससे पहले मंत्री विपुल गोयल ने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले हवन में पूर्णाहुति डाली और माता रानी की आरती में हिस्सा लिया. उन्होंने मंदिर में शीश झुका कर महामाई चंडी माता का आशीर्वाद भी लिया.
लूट के मामले में जींद कोर्ट ने दो दोषी महिलाओं को सुनाई सजा
जींद में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश कीर्ति जैन की अदालत ने महिला को नशीली गोलियां खिला सोने की बालियां, नगदी चोरी करने के जुर्म में दो महिलाओं को पांच-पांच वर्ष का कारावास तथा 20 -20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है. जुर्माना न भरने पर दोनों को तीन-तीन माह का अतिरिक्त कारवास भुगतना होगा.
अवैध खनन पर जींद पुलिस की कार्रवाई
जींद में सीएम फ्लाइंग तथा खनन विभाग ने वीरवार को गांव ढाकल खेतों में अवैध खनन की सूचना मिलने पर छापेमारी की. खेत मालिक खनन की अनुमति से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. जिस पर खनन विभाग ने खेत मालिक को नोटिस जारी किया. सीएम फ्लाइंग ने विस्तृत रिपोर्ट बना कर उच्च अधिकारियो को भेज दी है. आगामी कार्रवाई खनन विभाग द्वारा अमल मे लाई जाएगी.
यमुनानगर में ओवरलोड डंपरों पर पुलिस की नकेल
हरियाणा में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के सख्त आदेशों से अधिकारियों में खलबली मची है. यमुनानगर में पुलिस, आरटीए विभाग और अब मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने ओवरलोड डंपरों पर नकेल कसी है. सीएम फ्लाइंग डीएसपी की अगुवाई में पांच गाड़ियों को रोककर उनके दस्तावेज चेक किए. उनके पास ना ही ई रवाना थे और ना ही जरूरी दस्तावेज. जिसके बाद इन गाड़ियों को सीज भी कर दिया गया है.
पानीपत में खेल प्रतियोगिता का आयोजन
जिला पानीपत एवं करनाल के रिफाइनरी के आसपास के गांवों में खेल संस्कृति को और अधिक बढ़ावा देने हेतु दो दिवसीय (05-06 दिसम्बर, 2024) ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स द्वारा आयोजन किया गया. ग्रामीण खेल-कूद इस आयोजन में ट्रैक, फील्ड तथा टीम खेलों की बहुत सी प्रतियोगिताएं शामिल रहीं.
जल्द होगा पराली की समस्या का समाधान
चंडीगढ़: पराली की समस्या के समाधान और सस्टेनेबल एग्रीकल्चर के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं. ये सहभागिता केमिकल फ्री - फर्मेंटेड जैविक खाद (एफओएम) के उत्पादन के माध्यम से फसल को पराली के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करने का काम करेगी. जो स्थायी एग्रीकल्चर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है. इस दौरान एक एमओयू भी साइन किया गया. जिसमें नॉर्दर्न फार्मर्स मेगा एफपीओ (एनएफएमएफ) में 12,000 से अधिक किसान जुड़े हुए हैं, जो पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड के आस-पास के क्षेत्रों के 250 से अधिक गांवों में 25,000 एकड़ से अधिक भूमि को कवर करते हैं.
श्रुति चौधरी का कांग्रेस पर निशाना
महिला बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पानीपत की भूमि से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था और अब पानीपत की भूमि से ही महिलाओं के लिए बीमा सखी योजना लॉन्च करेंगे. जो महिलाओं के लिए एक बड़ी भेंट होगी. उन्होंने इस योजना को महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की योजना बताया. इस दौरान श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पार्टी को बापू-बेटा पार्टी बताया.
रेवाड़ी में ओवरलोड डंपरों पर पुलिस की कार्रवाई
रेवाड़ी दिल्ली जयपुर हाईवे एनएच 48 पर सीएम फ्लाइंग मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार ओवरलोड डंपरों पर लगाम कसी. पुलिस ने चारों डंपर चालकों से 3 लाख ₹4000 का जुर्माना भी वसूला है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने टीम ने एक डंपर पर 85 हजार, दूसरे पर 79 हजार, तीसरे पर 1.3 लाख और चौथे पर 37 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
रेवाड़ी में महिला ने की आत्महत्या
हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा क्षेत्र में द्वारकाधीश सोसाइटी में एक महिला ने अपने ही कमरे में आत्महत्या कर ली. धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना पुलिस ने शव को नीचे उतारकर रेवाड़ी के पोस्टमार्टम घर में रखवा दिया. धारूहेड़ा सेक्टर 6 थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया है कि सूचना मिली थी कि द्वारकाधीश सोसाइटी में एक महिला ने आत्महत्या कर ली. महिला मानसिक रूप से परेशान थी.
पानीपत में कार में लगी आग, बाल-बाल बचा ड्राइवर
पानीपत में वीरवार को चलती गाड़ी में अचानक आग लग गई. गाड़ी चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी. जानकारी अनुसार गाड़ी चालक सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है. पटेल नगर निवासी रामनिवास कादियान ने बताया कि वो वीरवार की देर शाम करीब 7 बजे अपनी गाड़ी में सवार होकर समालखा की तरफ जा रहा था. बादशाही रोड पर उचानक गाड़ी से धुंआ आने लगा. देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर करनाल रेंज के आईजी कुलविंदर सिंह ने एसपी लोकेंद्र सिंह के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
आईजी करनाल रेंज कुलविंदर सिंह ने एसपी लोकेंद्र सिंह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 दिसंबर के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके अलावा जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आईजी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के आस पास की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. कार्यक्रम के दिन 2 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे. सुरक्षा व्यवस्था में 10 एसपी, 33 डीएसपी व 2 हजार जवानों की ड्यूटी लगी है. मार्गो पर विशेष रूप से ड्यूटी लगाई गई.
शंभू बॉर्डर पर किसानों की भीड़ जुटना शुरू
शंभू बॉर्डर पर किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. जहां से किसान आज दोपहर 1 बजे दिल्ली की ओर अपना मार्च शुरू करेंगे.
चंडीगढ़ में हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक
चंडीगढ़ में आज हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक होगी. मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में ये बैठक होगी. सुबह 11 बजे हरियाणा निवास में बैठक प्रस्तावित है.
हरियाणा को जल्द मिलेगी नए जिलों की सौगात
हरियाणा को जल्द ही नए जिलों की सौगात मिल सकती है. हरियाणा सरकार ने तहसील बनाने के लिए चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. मंत्री कृष्ण लाल पंवार कमेटी के अध्यक्ष होंगे. इनके अलावा कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा, श्याम सिंह राणा और विपुल गोयल को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है.
अंबाला में स्कूलों को बंद करने के आदेश
किसानों के आंदोलन के चलते अंबाला जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.
अंबाला-दिल्ली सीमा पर बैरिकेडिंग
हरियाणा: किसानों द्वारा आज 6 दिसंबर को घोषित दिल्ली मार्च के मद्देनजर पुलिस ने अंबाला-दिल्ली सीमा पर बैरिकेडिंग कर दी है. किसान आज दोपहर 1 बजे शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 1 बजे 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ेगा
शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा "मार्च 297वें दिन में प्रवेश कर गया है और खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 11वें दिन में प्रवेश कर गई है। दोपहर 1 बजे 101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर बढ़ेगा."
किसानों का दिल्ली मार्च आज, लंगर किया तैयार
चंडीगढ़/सिरसा:हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान आज दिल्ली के लिए रवाना होंगे. किसान नेताओं के मुताबिक वो इस बार पैदल ही दिल्ली के लिए कूच करेंगे. आज यानी शुक्रवार को 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए मार्च करेगा. किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं. पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें.
चंडीगढ़ के दो बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
चंडीगढ़ के होटल हयात और ललित को ईमेल के जरिए उड़ने की धमकी मिली है. होटल को धमकी की सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी गई, जिसके बाद बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.