हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली ना आने से गुस्साए किसानों ने जींद-कैथल मार्ग पर लगाया जाम, प्रशासन को दी ये चेतावनी - road jam in jind - ROAD JAM IN JIND

ROAD JAM IN JIND: जींद में बिजली ना आने से गुस्साए किसानों ने सोमवार को जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया. कई घंटे तक सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई. पुलिस और एसडीओ के आश्वासन के बाद किसान जाम खोलने को तैयार हुए.

ROAD JAM IN JIND
सड़क पर बैठे किसान. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 15, 2024, 10:50 PM IST

जींद: बधाना एपी फीडर (एग्रीकल्चर फीडर) पर करीब एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से नe चलने से गुस्साए नगूरां गांव के किसानों ने सड़क के बीचों बैठकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और नगूरां बिजली पावर हाउस के सामने जींद-कैथल मार्ग पर काफी देर तक चक्का जाम किया.

जाम की सूचना मिलते ही अलेवा थाना प्रभारी बनवारी लाल और नगूरां निगम एसडीओ आन्नंद कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसानों को खेतों की निर्बाध रूप से सप्लाई देने का आश्वासन देकर करीब एक घंटे बाद जाम खुलवा दिया. किसानों का कहना था कि अगर शाम तक उनकी बिजली समस्या का समाधान नहीं हुआ तो दोबारा से किसान मार्ग जाम करने पर मजबूर होंगे. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गईं.

जाम लगा रहे नगूरां गांव के किसानों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से बधाना एपी फीडर ( एग्रीकल्चर फीडर) पर किसानों को सुचारू से बिजली आपूर्ति नहीं मिल रही है. किसानों का कहना था कि धान का सीजन होने के बावजूद बधाना एपी फीडर पर करीब एक सप्ताह से बिजली सुचारू रूप से नहीं चल रही है. खेतों में लगाई धान की पौध सूख गई है. निगम प्रशासन द्वारा किसानों को शेड्यूल के हिसाब से बिजली नहीं देकर केवल दो से तीन घंटे ही सप्लाई दी जा रही है. मामले को लेकर शेड्यूल के हिसाब से बिजली देने के बारे में बात कही जाती है तो कर्मचारियों कोई संतोषजनक जवाब नहीं देते.

पुलिस ने वाहनों को किया डायवर्ट

पुलिस ने जींद-कैथल मार्ग पर लगे जाम के कारण यात्रियों की सुरक्षा के लिए वाहनों को शाहपुर वाया जीवनपुर डायवर्ट कर नगूरां के लिए रवाना किया. हालांकि दुपहिया वाहन चालक लंबे रूट से बचने के लिए खेतों के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचते दिखाई दिए. जाम लगा रहे किसानों ने एंबुलेंस या फिर जरूरी सामान वाले वाहनों को जाम के रास्ते से ही गुजरने दिया. यात्रियों को जाम के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पीने के पानी के भी पुख्ता प्रबंध दिखाई दिए.

कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप

किसानों ने बताया कि आए दिन कर्मचारी लाइन में फाल्ट आने का बहाना बनाकर उनकी तरफ चलने वाली लाइन का हैंडल काट देते हैं और दूसरी लाइन के लोगों को जानबूझकर शैड्यूल के हिसाब से भी ज्यादा बिजली आपूर्ति की जाती है. जिसके कारण किसानों ने कई बार कर्मचारियों तथा अधिकारियों को इसकी जानकारी दी लेकिन कर्मचारियों तथा अधिकारियों ने उनकी बातों की तरफ किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया. जिसके कारण किसानों ने कर्मचारियों तथा अधिकारियों पर उनकी लाइन के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं. जक्का जाम के बाद निगम एसडीओ ने किसानों की शिकायत पर जांच करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- JJP नेता की हत्या से भड़के लोगों ने किया हाईवे जाम, सरकार से मांग- हत्यारों का सीधे एनकाउंटर करो
ये भी पढ़ें- हरियाणा में पीने के पानी की किल्लत, नूंह और भिवानी में बूंद-बूंद को तरसे लोग, सड़क जाम करने की चेतावनी
ये भी पढ़ें- खनौरी बॉर्डर पर युवक की मौत से भड़के किसान, हरियाणा में आज 2 घंटे चक्का जाम का ऐलान

ABOUT THE AUTHOR

...view details