शाहपुरा. जिले के जहाजपुर कस्बे का एक किसान खेत के पास ही एक निजी मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गया, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर उसे नीचे उतारा गया. किसान की मांग थी कि उसके खेत पर जाने के रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए. इसके बाद अधिकारियों ने उसके खेत के रास्ते के बीच आ रही पेड़ की टहनियों को कटवाया.
जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक हंसराज बैरवा ने कहा कि जहाजपुर निवासी दिनेश प्रजापत अपने खेत पर जाने के रास्ते से पेड़ की टहनिया कटवाने की मांग कर रहा था. इसको लेकर आज गुरुवार को जहाजपुर कस्बे के चावड़िया चौराहे पर वह मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार, थाना अधिकारी सहित पुलिस मौके पर पहुंची और किसान से समझाइस की गई. इसके बाद किसान को टावर से नीचे उतारा गया. उसकी मांग को संज्ञान में लेकर उसके खेत के रास्ते में आ रही पेड़ की टहनिया कटवाई गई.