फरीदाबाद: सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में कारीगरों का कमाल का हुनर देखने को मिल रहा है. देश विदेश से आए कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन इस मेले में कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुजरात से आए अली मोहम्मद खत्री का हैंडलूम का स्टॉल लोगों को भा रहा है. यह स्टॉल अपने आप में इसलिए भी खास है क्योंकि यहां पर हाथ से बनाए महिलाओं का परिधान जिसमें खास तौर पर साड़ी, दुपट्टा, शॉल शामिल है. अली मोहम्मद खत्री के परिवार के सदस्य यह काम 150 सालों से करते आ रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें शिल्प गुरु और नेशनल अवार्ड से नवाजा चुका है.
ईटीवी भारत से बातचीत में हैंडलूम कारीगर शिल्प गुरु अली मोहम्मद खत्री ने बताया कि जब से सूरजकुंड का यह मेला लग रहा है, तब से वे इस मेले में आ रहे हैं. अली मोहम्मद ने बताया कि 1987 में जब मेला शुरू हुआ, तब बहुत कम स्टॉल लगे थे. इसमें एक स्टॉल उनका भी था. अब मेले का स्वरूप बदल गया है. अब 2000 से ज्यादा स्टॉल मेले में लगे हुए हैं.
अली मोहम्मद खत्री हर बार की तरह इस बार भी मेले में अपने खास कारीगरी को लेकर आए हैं. अली मोहम्मद खत्री बताते हैं कि उनके द्वारा बनाए गए सामानों को देश के अलावा विदेशों में भी पसंद किया जाता है. यही वजह है कि अब तक 17 देशों में जाकर वे अपना स्टॉल लगा चुके हैं. साड़ी, शॉल और दुपट्टे को फिल्मी स्टार भी खरीदते हैं. इसमें से मुख्य रूप से जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, रेखा, जीनत अमान उनके हैंडलूम के मुरीद हैं.