हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में स्कूली बच्चों की वैन में लगी आग, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा - Faridabad school van short circuit - FARIDABAD SCHOOL VAN SHORT CIRCUIT

Faridabad School Van Short Circuit: फरीदाबाद में स्कूली बच्चों से भरी वैन में आग लग गई. लेकिन समय रहते चालक ने सूझबूझ से हादसे को टाल दिया. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. सभी बच्चों को सुरक्षित वैन से बाहर निकाला गया.

Faridabad School Van Short Circuit
Faridabad School Van Short Circuit (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 5, 2024, 5:37 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में एक बड़ा हादसा टल गया. खबर है कि बच्चों को स्कूल लेकर जा रही निजी वैन में अचानक आग लग गई. धुआं उठते ही चालक ने वैन को रोका और बच्चों को तुरंत नीचे उतारा. इसके बाद मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया. जिसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया. सभी बच्चों को सुरक्षित वैन से बाहर निकाला गया.

वैन चालक ने दी घटना की जानकारी: वैन चालक विक्की ने बताया कि समय रहते शॉर्ट सर्किट का पता चल गया. बच्चों को समय रहते वैन से सुरक्षित बाहर निकाला गया. बड़ा हादसा होते-होते टल गया. उसने बताया कि चनावली से बच्चे लेकर स्कूल जा रहा था. उसने बताया कि सभी बच्चों को सुरक्षित स्कूल पहुंचाया गया और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है.

वैन में सवार थे स्कूल के बच्चे: वहीं, पुलिस अधिकारी अमरजीत ने बताया कि पुल पर से आ रही वैन में धुआं उठते देखा. वैन में स्कूल के 5-6 बच्चे सवार थे. मौके पर समय रहते वैन पर मिट्टी डाली और पानी भी डाला. जिससे तुरंत आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. सभी बच्चे सुरक्षित हैं. हादसे में केवल गाड़ी थोड़ी जल गई है.

ये भी पढ़ें:ASI हत्याकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली, दो DSP के नेतृत्व में पांच टीम कर रही जांच, बाइक सवार हमलावरों ने मारी थी गोली - ASI murder case in Karnal

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर के घर पर फायरिंग, विदेशी नंबर से मांगी गई 50 लाख रुपये की रंगदारी - Firing in Kurukshetra

ABOUT THE AUTHOR

...view details