फरीदाबाद: जिले की पर्वतीय कॉलोनी इलाके में क्रेशर जोन में काम करने वाले एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली. सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाया, और इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.
क्रेशर मालिक पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप : वहीं मृतक 48 वर्षीय फूलेल सिंह की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने आरोपी क्रेशर मालिक नितिन पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, जिसकी वजह से मृतक ने सुसाइड कर लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मुंशी की नौकरी करता था मृतक : मृतक फुलेल सिंह के बेटे राजन ने बताया कि उनके पापा पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान चल रहे थे. पूछने पर उन्होंने बताया कि क्रेशर जोन का मालिक नितिन छाबड़ा जबरदस्ती उन पर दो-ढाई लाख रुपये कहीं से लाने का दबाव बना रहा है. इसके अलावा राजन के बताया कि उनके पिता पिछले कई सालों से नितिन के स्टोर पर बतौर मुंशी काम कर रहे थे. किसी व्यक्ति ने दो ढाई लाख रुपए का क्रेशर लिया, जो की मालिक की सहमति पर लेनदेन हुआ था, लेकिन क्रेशर लेने वाला व्यक्ति ने रुपए नहीं दिए. जिसके बाद नितिन रुपयों को लाने को लेकर उसके पिता पर लगातार दबाव बना रहा था और उन्हें रोज प्रताड़ित कर रहा था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर पिता ने घर में जीवन लीला समाप्त कर ली. सुसाइड नोट में जिक्र किया है कि आरोपी को सजा मिलनी चाहिए.
शव परिजनों को सौंपा गया : जांच अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि मृतक फुलेल की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है जिसके आधार पर क्रेशर मालिक नितिन के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :करनाल में नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ का आरोप