फरीदाबाद: हरियाणा के जिला फरीदाबाद में पुलिस ने साल 2023 में 183 साइबर फ्रॉड केस दर्ज किए हैं. फरीदाबाद पुलिस ने 117 अभियोगों में 423 आरोपियों को गिरफ्तार किया और करीब 5 करोड़ 38 लाख 80 हजार रुपये की रिकवरी की जो कि बहुत बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा, 2 करोड़ 71 लाख 19 हजार रुपये की रकम को शिकायतों में बैंकिंग चैनलों में रुकवाकर शिकायतकर्ताओं को वापस दिलाई गई.
पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने बताया कि इस साल के जनवरी माह में केवल 15 दिक के भीतर 19 शिकायतें मिल गई हैं. जिनमें करीब 3.73 करोड़ रुपये का फ्रॉड किया जा चुका है. शिकायतों में 46 फीसदी टेलीग्राम टास्क फ्रॉड व 25 फीसदी शिकायत इन्वेस्टमेंट फ्रॉड संबंधित दर्ज की जा चुकी है.
टेलीग्राम टास्क फ्रॉड: इस प्रकार के फ्रॉड व्हाट्सएप व टेलीग्राम ऐप के जरिए संपर्क कर अलग-अलग टास्क देकर लोगों से फ्रॉड करते हैं. जिसके चलते यूट्यूब पर लाइक व सब्सक्राइब करने के नाम पर व्यवसाय को रेटिंग देने और भी कई तरीके से फ्रॉड किया जाता है. पहले छोटे-मोटे टास्कर देकर लोगों के खाते में मामूली पैसे देकर उनको झांसे मे लिया जाता है. जिसके बाद फ्रॉड का ये जाल विक्राल रूप ले लेता है और कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं.