हल्द्वानी: 8 फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में हुई हिंसा में कई लोगों की जान गई तो वहीं सरकारी और निजी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा. वहीं हिंसा में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए. हिंसा में कुछ लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन का मदद भी किया. बनभूलपुरा में हुए बवाल के दौरान एक महिला कांस्टेबल को बचाने वाले परिवार को अब कुछ लोग धमका रहे हैं. पीड़ित परिवार का आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. आरोप है कि महिला कांस्टेबल को बचाए जाने की वजह से उसके पड़ोस के कुछ लोग नाराज चल रहे हैं और आए दिन गाली गलौज और धमकी देते हैं.
बनभूलपुरा क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 में नई बस्ती ठोकर निवासी मेहरीन पत्नी आबिद अहमद ने मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी से मुलाकात की. मेहरीन ने बताया कि बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुए हिंसा के दौरान कुछ लोग एक महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट पर उतारू थे. उन्होंने अपने घर में उस कांस्टेबल को छिपाकर उसकी जान बचाई थी. इस घटना की सराहना भी हुई थी, लेकिन यह बात पड़ोस के कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है.