भरतपुर. टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में काम के दौरान करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत हो गई. आरोप है कि हादसा शुक्रवार देर रात 11 बजे हुआ, लेकिन कर्मचारी को रात 2.30 बजे अस्पताल पहुंचाया जा सका. शनिवार सुबह से ही परिजन और कर्मचारी फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. योगेश की मौत होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक के पिता देवी सिंह ने बताया कि शहर के सूरजपुर निवासी योगेश उर्फ भोलू (30) टीटागढ़ वैगन फैक्ट्री में हेल्पर की नौकरी करता था. शुक्रवार को रात्रि कालीन शिफ्ट में फैक्ट्री में काम कर रहा था. इस दौरान रात 11 बजे करंट लगने से उसकी मौत हो गई. आरोप है कि करीब 3 घंटे तक फैक्ट्री के किसी कर्मचारी और जिम्मेदार अधिकारी को घटना का पता तक नहीं चला. पता चलने पर रात 2.30 बजे योगेश को आरबीएम जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.