सराज:मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र में जंगली मशरूम की सब्जी खाने से एक परिवार के लोग बीमार पड़ने लगे. इन लोगों ने रात के खाने पर मशरूम की सब्जी खाई और कुछ देर बाद ही परिवार के सभी लोगों की हालात खराब होने लगी, जिसके बाद सुबह होते ही सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया.
मशरूम खाने से बिगड़ी 5 सदस्यों की सेहत
मामला सराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार पंचायत के रोपा गांव का है. जहां एक परिवार ने जहरीले जंगली मशरूम खा लिए, जिसके चलते परिवार के सभी सदस्य बीमार हो गए. सुबह होते ही सभी को आनन-फानन में 108 एंबुलेंस के जरिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हणी में भर्ती किया गया. जहां पर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया. जंगली मशरूम खाने से परिवार के चार बच्चों समेत उनके दादा की तबीयत खराब हुई है. फिलहाल परिवार में दो लोग भदरू (72 साल) और मीनाक्षी (7 साल) की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जबकि प्रिया (11 साल), रीता (13 साल) और कपिल (5 साल) की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोनल अस्पताल मंडी में रेफर किया गया है. जबकी भदरू को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.