पंचकूला : हरियाणा के स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील में क्वालिटी को लेकर अकसर शिकायतें आती रहती है. ऐसी ही एक शिकायत हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के पास भी पहुंची जिसके बाद वे खुद मौके पर पहुंचे और बच्चों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामान की जांच की. इस दौरान पता चला कि बच्चों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले आटे में ढेर सारे कीड़े थे, जबकि एक्सपायरी दूध के पाउडर का इस्तेमाल हो रहा था.
एक्सपायरी दूध के साथ स्कूल के आटे में मिले कीड़े :हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता आज पंचकूला के माणक्य गांव के सरकारी स्कूल में निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया था कि स्कूल में बच्चों के लिए इस्तेमाल होने वाले आटे में ढेरों कीड़े चल रहे हैं और एक्सपायरी दूध का पाउडर भी इस्तेमाल किया जा रहा है. ख़बर मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता खुद सच्चाई का पता लगाने के लिए स्कूल पहुंचे. बच्चों को दिए जाने वाले आटे और दूध की जांच की तो पाया कि आटे में कीड़े चल रहे हैं और दूध के पैकेट एक्सपायरी डेट के थे.
प्रिंसिपल सस्पेंड, जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार :इसके बाद हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने स्कूल की प्रिंसिपल को सस्पेंड करने के लिए कह दिया. साथ ही इस दौरान मौके पर मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी को फटकार लगाते हुए कहा है कि वे AC छोड़कर स्कूलों में आकर स्कूलों की व्यवस्था देखें ताकि बच्चों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो.