नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बृहस्पतिवार कोसराय काले खां स्थित दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के बांसेरा में बच्चों के लिए विशेष रूप से निर्मित 'चिल्ड्रन प्ले एरिया' का उद्घाटन किया. उपराज्यपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा कि यह क्षेत्र बच्चों और किशोरों के लिए समर्पित है और दिल्ली जैसे सघन होते शहर में यह एक बहुप्रतीक्षित खुला स्थान प्रदान करेगा.
यह पार्क पर्यावरण-अनुकूल:यह खेल क्षेत्र हरे-भरे वातावरण के बीच स्थित है और बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता है. खास बात यह है कि इस क्षेत्र में इस्तेमाल किए गए सभी उपकरण और सामग्री बायोडिग्रेडेबल और पर्यावरण-अनुकूल हैं. यह दिल्ली में पहली बार हुआ है कि किसी मनोरंजन केंद्र में पूरी तरह इको-फ्रेंडली सामग्री का उपयोग किया गया है.
पार्क में नए उपकरणों से बच्चे खुश:उद्घाटन के दौरान उपराज्यपाल ने कहा कि दिल्ली में जगह की कमी के चलते बच्चों को खेल और मनोरंजन के लिए पर्याप्त स्थान नहीं मिल पाता. यह नई सुविधा न केवल बच्चों के लिए एक खेल क्षेत्र है, बल्कि उन्हें प्रकृति के करीब लाने और पर्यावरण के महत्व को समझाने का भी एक प्रयास है. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों और बच्चों ने भी हिस्सा लिया और इस नई पहल की सराहना की. बच्चों ने नए उपकरणों पर खेलते हुए अपनी खुशी जाहिर की. स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की और परियोजनाएं दिल्ली के अन्य हिस्सों में भी शुरू की जाएंगी.