हिसार :बीजेपी की दिवंगत नेता और मशहूर टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को कौन नहीं जानता. खासतौर पर हरियाणा के हिसार में उनकी एक अलग ही पहचान थी. अगर आज सोनाली फोगाट होती तो शायद हरियाणा की राजनीति में एक चमकदार चेहरा होती लेकिन उनकी किस्मत को शायद ऐसा मंजूर नहीं था लेकिन अब उनके सपनों को साकार करने की ठानी है उनकी बहन रुकेश पुनिया ने.
सोनाली के सपनों को साकार करूंगी :रुकेश पुनिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वे सोनाली फोगाट के सपनों को साकार करने के लिए राजनीति में उतरी हैं और कांग्रेस पार्टी से उन्होंने हिसार के आदमपुर सीट से अपनी दावेदारी भी ठोंक दी है. रुकेश ने कहा कि अगर आज सोनाली होती तो ये इलाका आज कुलदीप बिश्नोई का गढ़ नहीं कहलाता. रुकेश पूनिया ने कहा कि उनकी बहन का सपना था कि वे आदमपुर से चुनाव लड़ कर विधायक बनें, इसलिए वे अपनी बहन के सपने को साकार करने के लिए मैदान में उतरी हैं और अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें ये जिम्मेदारी देती हैं तो वे इसे अच्छे से निभाएंगी और आदमपुर में विकास कार्य करवाएंगी.
इलाके में विकास ना होने का आरोप :रुकेश पुनिया ने बताया कि भले ही सरकार विकास के दावे करती हो लेकन जमीनी सच्चाई कुछ अलग है. आदमपुर के कई इलाकों में लोगों को ठीक से पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. आदमपुर मंडी में बारिश आने पर तीन-तीन फीट तक भानी भर जाता है. सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. सड़कों का भी इलाके में बुरा हाल है. गाड़ी से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खेतों में किसानों को भी सिंचाई के लिए ठीक से पानी नहीं मिल पा रहा है.