हरियाणा

haryana

सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पुनिया का EXCLUSIVE इंटरव्यू, जानिए क्यों लड़ना चाहती हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव ? - Rukesh Punia Exclusive Interview

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2024, 8:59 PM IST

Exclusive interview of Sonali Phogat sister Rukesh Punia : मशहूर टिकटॉक स्टार और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की हसरत को अब उनकी बहन रुकेश पुनिया पूरा करना चाहती है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बातचीत करते हुए रुकेश पुनिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भी बेबाकी से अपनी राय रखी हैं. जानिए उन्होंने क्या कहा ?

Exclusive interview of Sonali Phogat sister Rukesh Punia know what she said on contesting elections from Haryana
सोनाली फोगाट की बहन रुकेश पुनिया EXCLUSIVE (Etv Bharat)

रुकेश पुनिया का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (Etv Bharat)

हिसार :बीजेपी की दिवंगत नेता और मशहूर टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को कौन नहीं जानता. खासतौर पर हरियाणा के हिसार में उनकी एक अलग ही पहचान थी. अगर आज सोनाली फोगाट होती तो शायद हरियाणा की राजनीति में एक चमकदार चेहरा होती लेकिन उनकी किस्मत को शायद ऐसा मंजूर नहीं था लेकिन अब उनके सपनों को साकार करने की ठानी है उनकी बहन रुकेश पुनिया ने.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ रुकेश पुनिया (Etv Bharat)

सोनाली के सपनों को साकार करूंगी :रुकेश पुनिया ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि वे सोनाली फोगाट के सपनों को साकार करने के लिए राजनीति में उतरी हैं और कांग्रेस पार्टी से उन्होंने हिसार के आदमपुर सीट से अपनी दावेदारी भी ठोंक दी है. रुकेश ने कहा कि अगर आज सोनाली होती तो ये इलाका आज कुलदीप बिश्नोई का गढ़ नहीं कहलाता. रुकेश पूनिया ने कहा कि उनकी बहन का सपना था कि वे आदमपुर से चुनाव लड़ कर विधायक बनें, इसलिए वे अपनी बहन के सपने को साकार करने के लिए मैदान में उतरी हैं और अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें ये जिम्मेदारी देती हैं तो वे इसे अच्छे से निभाएंगी और आदमपुर में विकास कार्य करवाएंगी.

लोगों के बीच रुकेश पुनिया (Etv Bharat)

इलाके में विकास ना होने का आरोप :रुकेश पुनिया ने बताया कि भले ही सरकार विकास के दावे करती हो लेकन जमीनी सच्चाई कुछ अलग है. आदमपुर के कई इलाकों में लोगों को ठीक से पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. आदमपुर मंडी में बारिश आने पर तीन-तीन फीट तक भानी भर जाता है. सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से ठप है. सड़कों का भी इलाके में बुरा हाल है. गाड़ी से आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खेतों में किसानों को भी सिंचाई के लिए ठीक से पानी नहीं मिल पा रहा है.

रुकेश पुनिया लड़ेंगी चुनाव (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details