जयपुर.राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राज्य कि भजनलाल और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम का रिमोट दिल्ली से चलता है. सीएम छाया मुख्यमंत्री बने हुए हैं और उप मुख्यमंत्री की मुख्यमंत्री से ज्यादा चलती है. उन्होंने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने गारंटी शब्द भी हमसे चुराया है. इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर घोटाला किया गया. अब अगर ये 2024 में चुनाव जीत गए, तो पता नहीं आगे चुनाव होंगे या नहीं. अगर होंगे तो चंडीगढ़ की तरह होंगे. रूस और चीन की तरह यहां चुनाव होंगे. दरअसल, उन्होंने सिविल लाइन्स में नए बंगले में प्रवेश के मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही.
हमारी सरकार ने गुड गवर्नेंस दी, झूठ से हार गए:अशोक गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के लोगों को गुड गवर्नेंस दी. लेकिन विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पांच राज्यों के मुख्यमंत्री ने झूठा प्रचार किया. उन्होंने झूठ फैलाया कि कन्हैयालाल को पांच लाख और मुसलमान को 50 लाख रुपए की सहायता दी गई. अब घर-घर में चर्चा होने लगी है कि प्रदेश में कुछ हो क्यों नहीं रहा. यह अकेले मुख्यमंत्री का दोष नहीं है. उनका रिमोट दिल्ली से चल रहा है. प्रदेश में डेफेक्टो मुख्यमंत्री तो सीएस सुधांशु पंत हैं. उप मुख्यमंत्री की ज्यादा चल रही है.
पढ़ें:स्वामीनाथन की बेटी के बयान के बहाने गहलोत का केंद्र पर निशाना, एमएसपी पर कही यह बात
ईआरसीपी-यमुना के पानी पर झूट बोल रहे: अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार ने आनन-फानन में पांच हजार राजीव गांधी युवा मित्रों को हटाया है. एक युवा मित्र की मौत हो गई. अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से एक युवक ने दम तोड़ दिया. ईआरसीपी और यमुना जल समझौते के नाम पर सीएम यात्राएं निकाल रहे हैं और धन्यवाद ले रहे हैं. लेकिन दिल्ली में बैठकर जो समझौता हुआ. वह प्रदेश की जनता के साथ धोखा है. इस पर सरकार को श्वेत पत्र लाना चाहिए. जो समझौते हुए. उन्हें क्यों अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया.
कांग्रेस का चुनाव अभियान शुरू, कार्यकर्ता में उत्साहित: अशोक गहलोत ने कहा कि देश में कौन रामभक्त नहीं है. लोकसभा चुनाव को लेकर हमारा चुनाव अभियान शुरू हो चुका है. हमारे कार्यकर्ताओं में उत्साह है. भले ही हम चुनाव नहीं जीत पाए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है और हार का अंतर भी मामूली है. हिमाचल प्रदेश के घटनाक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले भी कई राज्यों में हुई है और हिमाचल में भी भाजपा का ही किया धरा है.