चमोली: बदरीनाथ सीट पर उप चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सकुशल वापस पहुंच गई है. पोलिंग पार्टियों ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में मतदान सामग्री जमा करा दी है. जोशीमठ में सड़क मार्ग अवरूद्व होने के कारण जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर दूरस्थ मतदेय स्थल जुम्मा, कोषा, द्रोणागिरी, अरूडी-पटूडी की पोलिंग पार्टियों को हेलीकाप्टर द्वारा जोशीमठ से गोपेश्वर पहुंचाया गया.
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की देखरेख में पीजी कॉलेज गोपेश्वर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील कर दिया गया है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए थ्री लेयर का सुरक्षा घेरा रहेगा. पहला सुरक्षा घेरा आईटीबीपी, दूसरा पीएसी और तीसरा सुरक्षा घेरा पुलिस का होगा. इसके अलावा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम से बिजली के सभी कनेक्शन भी काट दिए गए हैं. अब 13 जुलाई को मतगणना होगी.