कोरबा: पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर की ओर से 22 जून को संत कबीर जयंती के दिन परीक्षाओं का आयोजन प्रस्तावित था. टाइम टेबल के अनुसार इस दिन आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा का आयोजन किया जाना था. पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने संत कबीर जयंती पर राज्य भर में छुट्टियां घोषित की थी. ईटीवी भारत ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और प्रकाशित किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के संज्ञान में भी यह बात लाई. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन बैकफुट पर आया और परीक्षा को पोस्टपोंड कर दिया गया है. ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. 22 जून को होने वाली परीक्षाएं अब 1 अगस्त को आयोजित होंगी.
विश्वविद्यालय प्रबंधन ने जारी किया आदेश: पंडित सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा नियंत्रक ने आदेश जारी कर कहा है, "जून-जुलाई 2023 24 के लिए समय सारणी के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए प्रथम वर्ष के आधार पाठ्यक्रम की परीक्षा 22 जून दिन शनिवार को होना प्रस्तावित था. इस दिन छत्तीसगढ़ शासन की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण समय सारणी में संशोधन किया गया है. अब बीए, बीएससी, बीकॉम और बीबीए प्रथम वर्ष के आधार पाठ्यक्रम अंग्रेजी भाषा की परीक्षा 1 अगस्त को सुबह 10 से एक बजे के शिफ्ट में ली जाएगी, जबकि बीए, बीएससी, बीकॉम बीबीए द्वितीय वर्ष की अंग्रेजी भाषा की परीक्षा 22 जून को ही दोपहर 2 से 5 बजे की पाली में आयोजित की जाएगी."