धमतरी: ETV भारत की खबर ने एक बार फिर दमदार असर दिखाया है. इस खबर के असर से पूरे धमतरी वासियों को सीधा फायदा हुआ है. शुक्रवार को खबर चलाई थी कि धमतरी में 13 करोड़ की लागत से बनी नई सड़क एक महीने के भीतर जर्जर हो गई और उखड़ने लग गई. इस सड़क के कारण किस तरह से लोगों को हादसों का सामना करना पड़ा. खबर के चलते ही जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और संबंधित ठेकेदार को फौरन इसे रिपेयर करने की आदेश जारी किए.
धमतरी में सड़का की मरम्मत का काम रातोंरात शुरू: 7 किलोमीटर शहर के सम्बलपुर बाइपास से लेकर श्यामतराई बाइपास मोड़ तक लगभग 7 किलोमीटर तक डामरीकरण रोड का निर्माण किया गया. लेकिन कुछ ही दीनों के अदंर रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए. करोड़ों की सड़क की कुछ दिनों में हुई इस हालत को ETV भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया. जिसके बाद संबंधित विभाग ने खबर का संज्ञान लिया और तुरंत रोड की रिपेयरिंग का काम शुरू किया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय ठेकेदार को सड़क रिपेयरिंग का काम शुरू करना पड़ा. इसका सीधा मतलब है कि जिला प्रशासन ने खबर देखने के बाद सख्ती बरती और तुरंत रोड रिपेयरिंग का काम शुरू करवाया.