छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत का दमदार असर, धमतरी में भ्रष्टाचार से भरी करोड़ों की सड़क की रिपेयरिंग शुरू, रातों रात शुरू हुआ काम - ETV Bharat Impact in Dhamtari - ETV BHARAT IMPACT IN DHAMTARI

ETV Bharat Impact in Dhamtari धमतरी में ETV भारत ने धमतरी में नई सड़क की दयनीय हालत के बारे में दिखाया. जिसके बाद नींद में सोया प्रशासन जागा और रातों रात सड़क की मरम्मत करवाई. Dhamtari Road News

ETV Bharat Impact in Dhamtari
धमतरी सड़क न्यूज (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 8, 2024, 10:13 AM IST

धमतरी सड़क की मरम्मत शुरू (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी: ETV भारत की खबर ने एक बार फिर दमदार असर दिखाया है. इस खबर के असर से पूरे धमतरी वासियों को सीधा फायदा हुआ है. शुक्रवार को खबर चलाई थी कि धमतरी में 13 करोड़ की लागत से बनी नई सड़क एक महीने के भीतर जर्जर हो गई और उखड़ने लग गई. इस सड़क के कारण किस तरह से लोगों को हादसों का सामना करना पड़ा. खबर के चलते ही जिला प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लिया और संबंधित ठेकेदार को फौरन इसे रिपेयर करने की आदेश जारी किए.

धमतरी में सड़क की हो रही मरम्मत (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी में सड़का की मरम्मत का काम रातोंरात शुरू: 7 किलोमीटर शहर के सम्बलपुर बाइपास से लेकर श्यामतराई बाइपास मोड़ तक लगभग 7 किलोमीटर तक डामरीकरण रोड का निर्माण किया गया. लेकिन कुछ ही दीनों के अदंर रोड पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए. करोड़ों की सड़क की कुछ दिनों में हुई इस हालत को ETV भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाया. जिसके बाद संबंधित विभाग ने खबर का संज्ञान लिया और तुरंत रोड की रिपेयरिंग का काम शुरू किया.

वीडियो में देखा जा सकता है कि रात के समय ठेकेदार को सड़क रिपेयरिंग का काम शुरू करना पड़ा. इसका सीधा मतलब है कि जिला प्रशासन ने खबर देखने के बाद सख्ती बरती और तुरंत रोड रिपेयरिंग का काम शुरू करवाया.


पाइप लाइन फूटने की वजह से पानी सीपेज की वजह से डामरीकरण खराब हो गया था. रोड बनने से पहले लीकेज नहीं था. अब रोड रिपेयर का काम किया जा रहा है. -संजीत यादव, रोड इंजीनियर

खबर चलाने के बाद सड़क मरम्मत का काम किया जा रहा है. आप लोग इसी तरह जनहित के मुद्दों को उठाते रहे तो आम जनता के लिए अच्छा है. -अजय सिन्हा, स्थानीय

ETV भारत की खबर का असर: आने वाला समय बारिश के मौसम का है.अगर इस समय रोड रिपयेरिंग का काम शुरू नहीं किया जाता तो आने वाले समय में खराब रोड के कारण कई लोगों की जान जा सकती थी. एक बार फिर ETV भारत ने आम जनता से जुड़ा मुद्दा उठाया और उन्हें राहत पहुंचाई.

करोड़ों की सड़क पर कौड़ी भर ईमानदारी की कमी, खुद ही बयां कर रही है अपनी हालत - corruption in road construction
बारिश से पहले भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई,अवैध कब्जा को प्रशासन ने करवाया मुक्त - illegal encroachment in Dhamtari
धमतरी नगर निगम ने पशु पालकों को थमाया नोटिस, वजह जान हो जाएंगे हैरान - animal keepers notice in Dhamtari

ABOUT THE AUTHOR

...view details