नई दिल्ली:जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में सिविल सेवा परीक्षा के लिए चलने वाली नि:शुल्क आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में दाखिले के लिए नौ जून को परीक्षा आयोजित होने जा रही है. इस आवासीय कोचिंग में छात्र-छात्राओं के लिए फ्री कोचिंग और हॉस्टल की सुविधा मिलती है. इसलिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस कोचिंग में दाखिले के लिए आवेदन करते हैं. इस कोचिंग के लिए अल्पसंख्यक, एससी, एसटी और महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. यह कोचिंग समान्य वर्ग के छात्रों लिए नहीं है. 29 जून को प्रवेश परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से एक बजे तक होगी.
जनरल स्टडी और एसे राइटिंग के होंगे दो पेपर:जामिया की इस कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में पहला पेपर जनरल स्टडी का होगा जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिस तरह से यूपीएससी की परीक्षा में होते हैं. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होती है. गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काटा जाएगा. दोनों ही पेपर हिंदू, अंग्रेजी और उर्दू में होंगे. प्रवेश परीक्षा तीन घंटे की होगी. पेपर एक में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसके लिए दो घंटे का समय और एसे राइटिंग वाले दूसरे पेपर के लिए एक घंटे का समय मिलेगा. एसे राइटिंग का पेपर 60 अंक का होगा.
प्रवेश परीक्षा के बाद होगा इंटरव्यू:कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के बाद पेपर एक में मिले अंकों के आधार पर शीर्ष 900 अभ्यर्थियों के पेपर दो का मूल्यांकन किया जाएगा. टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू और फिर पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. 40 अंकों का इंटरव्यू ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा. प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, लखनऊ, गुवाहाटी, पटना, बेंगलुरू और केरल में आयोजित किया जाएगा.