उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री: किसानों और कमजोर वर्गों को देंगे और भी राहत, रिहंद और ओबरा बांध सुधार परियोजना पर होगा काम - Up Assembly Monsoon Session

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अनुपूरक बजट में अपने विभाग को आवंटित किए गए राशि पर बोलते हुए कहा कि, इस धनराशि से किसानों और कमजोर वर्गो को दी जाने वाली राहत में खर्च किए जाएंगे. साथ ही रिहंद बांध परियोजना पर भी काम किया जाएगा.

ऊर्जा विभाग को 2000 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित
ऊर्जा विभाग को 2000 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित (PHOTO credits ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 9:43 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अनुपूरक बजट में ऊर्जा विभाग को 2000 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है. मंगलवार को सूबे के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अनुपूरक बजट पेश किया. राज्य सरकार के सभी विभागों को अनुपूरक बजट में कामकाज को सही समय पर समाप्त करने के लिए ये धनराशि आवंटित की गई. ऊर्जा विभाग के जो भी काम लंबित है वह इस 2000 करोड़ से पूरे कराए जाएंगे. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि, किसानों और कमजोर वर्गों को और भी राहत देने का काम करेंगे.

रिहंद और ओबरा बांध सुधार परियोजना पर होगा काम:उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के संरचनात्मक विकास के लिए मंगलवार को विधानसभा में अनुपूरक मांगों को लेकर वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1220992.97 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया. इस अनुपूरक बजट में ऊर्जा विभाग को 2000 करोड़ रुपए मिले. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि, ऊर्जा विभाग को अनुपूरक बजट में मिले 2000 करोड़ रुपए किसानों और कमजोर वर्गो को दी जाने वाली राहत में खर्च होंगे. इसके अलावा रिहंद बांध और ओबरा बांध सुधार परियोजना का काम कराया जाएगा. आरडीएसएस योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की फंडिंग के लिए इस बजट का इस्तेमाल किया जाएगा.

अयोध्या, मथुरा, वारणसी में पर्यटकों की सुविधाओं का होगा विस्तार:ऊर्जा विभाग को 2000 करोड रुपए के अलावा सरकार ने नगर विकास विभाग को अनुपूरक बजट में 650 करोड़ रुपए दिए हैं. नगर विकास मंत्री ने बताया कि, इनमें से 600 करोड़ रुपए से निकायों का वित्तीय भार कम किया जाएगा. 50 करोड़ रुपए की धनराशि से नगर निगम अयोध्या, मथुरा, वाराणसी जो धार्मिक और पौराणिक नगर भी है. वहां पर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुविधा के लिए कई कार्य कराए जाएंगें.

ये भी पढ़ें: यूपी में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन पर अब मिलेगी उम्रकैद की सजा, योगी सरकार का नया बिल पास

ABOUT THE AUTHOR

...view details