दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर गिरफ्तार - ENCOUNTER IN DELHI

टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के बदमाश ने गोगी गैंग के एक बदमाश की मुंडका में हत्या करवाई थी. इसके बाद से ही तलाश जारी थी.

टिल्लू ताजपुरिया गैंग का बदमाश गिरफ्तार
टिल्लू ताजपुरिया गैंग का बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 11:57 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्पेशल सेल की टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार बदमाश मुंडका हत्याकांड में शामिल था. बताया गया है कि बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर है, जिसके पैर में गोली लगी है. दरअसल, शनिवार की रात को दिल्ली के मुंडका इलाके में अमित लकड़ा नाम के एक शख्स की गोलियां मारकर हत्या करा दी गई थी.

इसके बाद हत्या का शक टिल्लू ताजपुरिया गैंग पर था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस गैंग के गुर्गों की तलाश कर रही थी. देर रात को स्पेशल सेल को एक इनपुट मिला था. इस बदमाश के दिल्ली के रोहिणी इलाके में आने का इनपुट मिला था, जिसके बाद स्पेशल सेल ने ट्रैप लगाने के बाद इस बदमाश की घेराबंदी की. तब उसने भागने की कोशिश की, जिसके बाद इसके पैर में गोली मार कर इसे रोका गया.

ये भी पढ़ें:

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हुआ घायल, बदमाश पर दर्ज हैं छह से अधिक मामले - Criminal injured police encounter

गोगी गैंग और टिल्लू ताजपुरिया की दुश्मनी
टिल्लू ताजपुरिया और गोगी गैंग की दुश्मनी काफी पुरानी है, और इसके तहत अब तक दोनों गिरोह के बीच दोनों ही गिरोह के कई लोग मारे जा चुके हैं. गोगी गैंग के प्रमुख जितेंद्र मान की हत्या टिल्लू ताजपुरिया ने करवाई थी. जिसके बाद उस गिरोह को दीपक बॉक्सर संभाल रहा था, और फिर दीपक बॉक्सर ने तिहाड़ जेल में बंद ताजपुरिया की लगभग डेढ़ साल पहले हत्या करवाई थी.

कुछ दिन पहले ही टिल्लू ताजपुरिया गिरोह के बदमाश द्वारा गोगी गैंग के एक बदमाश की मुंडका में हत्या करवाई गई थी. इसके बाद से ही टिल्लू गिरोह के बदमाशों की तलाश की जा रही थी.

ये भी पढ़ें:

एक साल की बच्ची की चोरी करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Delhi: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग थानों में 10 मामले दर्ज

नोएडाः ठक-ठक गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल - noida police encounter

ABOUT THE AUTHOR

...view details