हिसार:हरियाणा के हिसार में रोहतक एसटीएफ बड़ी कार्रवाई की है. हिसार में चौधरीवास गांव में गोरछी मोड़ पर शनिवार रात करीब साढ़े 8 बजे लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों व रोहतक एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वह दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.
मुठभेड़ में एक घायल: घायल बदमाश की पहचान यश पुर राजपाल निवासी गांव खेवड़ा सोनीपत के रूप में हुई है. पुलिस ने घायल बदमाश यश को हिसार के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस को यश से एक ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद हुई है. वहीं, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली एसटीएफ रोहतक में शामिल एसआई नरेश को भी लगी. हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से नरेश की जान बच गई.
पुलिस टीम को मौके से 7 खोल बरामद हुए हैं. पुलिस ने एसआई नरेश की शिकायत पर बदमाश सोनीपत निवासी यश, हिसार के गांव गोरछी निवासी प्रदीप चेयरमैन और बासड़ा निवासी संदीप डूडी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है.