झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पुलिस-नक्सली एनकाउंटरः सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख भागे माओवादी - Police and Naxalites Encounter - POLICE AND NAXALITES ENCOUNTER

Encounter between police and Naxalites. झारखंड के कोल्हान में एक बार से नक्सलियों ने धमक दिखाई है. पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस की गोलीबारी से घबराए नक्सली मौके से फरार हो गये.

Encounter between police and Naxalites in Manoharpur of West Singhbhum
पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद बरामद सामान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 14, 2024, 9:08 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार पुलिस को चुनौती देने की कोशिश की. जिला में मनोहरपुर के पत्थरबासा स्थित स्रोताकोचा के आसपास जंगल पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. यह मुठभेड़ रविवार सुबह लगभग 4.50 बजे हुई.

पुलिस को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता अजय महतो, पिंटु लोहरा, चंदन लोहरा, अमित हांसदा उर्फ अपटन अपने दस्ता सदस्यों (संख्या-10-12) के साथ कोल्हान-सारंडा क्षेत्र में भ्रमणशील होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सदस्य उसे क्षेत्र में जमा हुए हैं. उक्त सूचना मिलने के बाद शनिवार को पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की संयुक्त अभियान जराईकेला थाना और मनोहरपुर थाना के सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में शुरू किया गया है.

इसके बाद रविवार की सुबह लगभग 4:50 पर नक्सलियों का साथ मुठभेड़ हो गई. पुलिस और नक्सलियों की ओर से लगभग 10 राउंड गोलियां चलीं. जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ का सहारा लेते हुए भाग खड़े हुए. जिसके बाद सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गयी है. इस एनकाउंटर के बाद इलाके में सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

इस दौरान सुरक्षा बलों की टीम के द्वारा नक्सली वर्दी 01 पीस, काला फुलपैट- 03 पीस, लाल सलाम कपड़ा- 02 पीस, स्टील थाली- 02 पीस, बुनियादी चिकित्सा ज्ञान बुक- 01, तिरपाल- 01 पीस, गैती- 01 पीस, पानी का गैलन- 02 पीस जब्त किया गया. इसके अलावा विभिन्न प्रकार की कई आवश्यक जीवनरक्षक दवाई व अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद की गई.

इसे भी पढ़ें- प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, हत्या के आरोप में 18 महीने से था फरार - Naxalite arrested

इसे भी पढ़ें- हजारों अभियान, एनकाउंटर, ताबड़तोड़ सरेंडर और ग्रामीणों का विश्वास बना सारंडा में सफलता की राह - Security forces in Saranda

इसे भी पढ़ें- बूढ़ापहाड़ छकरबंधा कॉरिडोर पर माओवादियों के पास बचे हैं सिर्फ कमांडर! पैसे को लेकर भी हो रहा विवाद - Maoists in Budhapahar

ABOUT THE AUTHOR

...view details