डीग :जिले के कामां थाना इलाके में साइबर ठग और पुलिस की मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में एक साइबर ठग के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दो साइबर ठगों को पकड़ लिया है. साइबर ठगों द्वारा की गई फायरिंग में पुलिसकर्मियों ने खेत में लेटकर अपनी जान बचाई.
कामां थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि ठगी की एक शिकायत की जब लोकेशन ट्रेस की गई, तो उसकी लोकेशन जिले के बोलखेड़ा गांव निकली. इसके बाद पुलिस टीम गांव से आगे सड़क पर पहुंची, जहां सड़क के किनारे दो व्यक्ति मोबाइल चलाते नजर आए, जो पुलिस की गाड़ी देखकर खेतों की तरफ भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से उतरकर दोनों का पीछा किया. इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया. इस पर पुलिसकर्मियों ने जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई.