उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में घायल, यूपी में कई मामलों में रहे हैं वांछित - RUDRAPUR ROBBERY CASE

लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़े गए. दोनों बदमाशों की क्राइम हिस्ट्री रही है.

Police and Criminal Encounter
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाशों को किया गिरफ्तार (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 10:21 AM IST

रुद्रपुर:लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को नानकमत्ता पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. जबकि घटना को अंजाम देने वाले कुछ और लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं. घायल बदमाशों से लूट की ज्वैलरी, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं. दोनों आरोपी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में लूट, हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक नानकमत्ता थाना पुलिस ने तमंचे और धारदार हथियार से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक 9 फरवरी की रात्रि में नानकमत्ता निवासी रईस अहमद ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 3 अज्ञात बदमाश उसके घर में घुसे और हथियारों के बल पर घर में रखे ज्वैलरी और नकदी लूट ले गए. मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई तो कुछ संदिग्ध लोग चिह्नित किए गए.

पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल (Video-ETV Bharat)

देर रात टीम को सूचना मिली कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश उसी क्षेत्र में अपने हिस्से का माल लेने आ रहे हैं. सूचना पर टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया तो दो युवक बाइक में आते हुए दिखाई दिए. जब टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई. आरोपियों ने अपना नाम अली जमा निवासी शाहजहांपुर और जुबेर निवासी बरेली बताया है. दोनों आरोपियों से लूट की ज्वैलरी और 2 दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए. आरोपियों ने बताया कि लूट में कुछ लोग और शामिल थे. आरोपियों के खिलाफ यूपी में लूट हत्या और चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details