बेमेतरा कांग्रेस सम्मेलन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां, पूर्व मंत्री भी नहीं हुए शामिल, फिर जीत का दावा - lok Sabha Election 2024
छत्तीसगढ़ की दुर्ग लोकसभा सीट के लिए बेमेतरा में चुनावी बैठक हुई.लेकिन इस बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए लगाई गई कुर्सियां खाली रही.यही नहीं पूर्व मंत्री ने भी बैठक में किसी भी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई.
बेमेतरा कांग्रेस सम्मेलन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां
बेमेतरा कांग्रेस सम्मेलन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां
बेमेतरा : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा.इसके बाद दूसरे चरण और तीसरे चरण का मतदान होगा. बाद के दो चरणों के लिए राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बीजेपी जहां अपने स्टार प्रचारकों के जरिए भीड़ इकट्ठा कर रही है,वहीं कांग्रेस भी इससे पीछे नहीं है. कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र में अपने कार्यकर्ताओं के बूते चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है.इसी कड़ी में दुर्ग लोकसभा सीट के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता सम्मेलन और जिला कांग्रेस की बैठक हुई.लेकिन ये बैठक अब कई तरह के सवाल खड़े कर रही है.
दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी के सामने खाली कुर्सियां :बेमेतरा जिला कांग्रेस कार्यालय में हुई बैठक में दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू भी मौजूद थे. राजेंद्र साहू ने अपने चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को चार्ज किया. इस दौरान राजेंद्र साहू ने दावा किया कि कांग्रेस प्रदेश के सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी.पिछली बार कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है,उससे इस बार ज्यादा अच्छे परिणाम आएंगे.
पूर्व मंत्री ने बनाई बैठक से दूरी : दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा जिला के लिए लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रदेश के पुर्व संसदीय सचिव गुरु दयाल सिंह बंजारे को बनाया गया है.गुरुदयाल सिंह बंजारे कांग्रेस के नवागढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक हैं. जिन्हें विधानसभा चुनाव में पार्टी ने दरकिनार कर दिया था.उनकी जगह अहिवारा के कांग्रेस विधायक गुरु रुद्र कुमार को नवागढ़ विधानसभा की कमान सौंपी गई थी. लेकिन रुद्रकुमार चुनाव हार गए. यहीं नहीं गुरु रुद्रकुमार कार्यकर्ता सम्मेलन और कांग्रेस की बैठक में भी शामिल नहीं हुए.
कांग्रेस सम्मेलन के दौरान खाली रहीं कुर्सियां
कुर्सियां खाली नहीं ज्यादा थी :दुर्ग लोकसभा के बेमेतरा जिला चुनाव प्रभारी गुरु दयाल सिंह बंजारे ने कहा कि बैठक में चुनाव कैसे जीतना है. इस विषय को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा हुई है.वहीं कुर्सियां खाली रहने के सवाल पर गोलमोल जवाब दिया. बंजारे ने कहा कि कुर्सियां खाली नहीं थी बल्कि अतिरिक्त थी.जो कुर्सियां थी मीडिया कर्मियों के लिए लगाई गई थी.