राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज बारिश से उत्पन्न स्थिति पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, कहा- जल भराव क्षेत्रों की करें सघन निगरानी - Emergency meeting - EMERGENCY MEETING

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार रात से प्रदेश में हो रही बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति के संबंध में वीसी के जरिए आपदा प्रबंधन की बैठक ली. मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि अधिकारी फील्ड पर जाकर स्थिति का जायजा लें और आपदा की स्थिति में आमजन को तुरंत राहत सुनिश्चित करें.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 10:10 PM IST

जयपुर : प्रदेश के कई जिलों में बुधवार देर रात से बारिश का दौर जारी है. 24 घंटे से अधिक समय से चल रही इस बारिश की वजह से कई जगह पर जलभराव हो गया है. बारिश की वजह से उत्पन्न हुई स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी गंभीर हैं. यही वजह है सीएम ने गुरुवार को आपदा प्रबंधन की आवश्यक बैठक बुलाकर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से फील्ड में जाकर स्थिति का जायजा लेने और आमजन को राहत देने के निर्देश दिए.

सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून सीजन में पुराने एवं जर्जर भवनों का पूर्व में ही चिह्निकरण कर लें, जिससे किसी भी प्रकार की क्षति को समय से रोका जा सके. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सा सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे. साथ ही पशुधन में होने वाली बीमरियों की रोकथाम के लिए भी उचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि आपदा नियंत्रण के लिए स्थापित कंट्रोलरूम को 24×7 संचालित किया जाए. साथ ही वहां आ रही प्रत्येक शिकायत का शीघ्र समाधान किया जाए.

पढ़ें.6 घंटे बाद मिला पीयूष का शव, नाले के खुले पड़े होल में गिरा था बालक - Heavy Rain in Jaipur

जल भराव क्षेत्रों में आवाजाही पर रखें निगरानी :मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल भराव वाले क्षेत्रों का आंकलन कर समुचित इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. इन जगहों पर दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइन बोर्ड लगाए जाएं और आमजन विशेषकर बच्चों की आवाजाही की लगातार निगरानी की जाए. उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिला प्रशासन स्वयंसेवी संस्थाओं, समाज सेवियों तथा भामाशाहों से भी निरंतर संपर्क में रहें, ताकि आवश्यकता होने पर इनका सहयोग लिया जा सके.

बांधों के जलस्तर की निगरानी:शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मीडिया में आ रही वर्षा जनित हादसों की खबरों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करें. उन्होंने संबंधित विभागों को प्रभावित क्षेत्रों में धंसी सड़कों, टूटी नालियों के मरम्मतीकरण के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि आमजन को शीघ्र सहायता उपलब्ध हो सके. उन्होंने अधिकारियों को बारिश के मौसम में बांधों के जलस्तर की निगरानी, सफाई व्यवस्था, उचित यातायात प्रबंधन, पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं सहित विभिन्न सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए. बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन अभय कुमार आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details