हल्द्वानी: खेती के लिए मुफीद माने जाने वाले तराई के क्षेत्र में आजकल हाथियों का आतंक है. फतेहपुर, लामाचौड़ के इलाकों में रोज हाथियों की आमद हो रही है. हाथी आये दिन खेतों में घुसकर फसलों को चौपट कर रहे हैं. दूसरी तरफ ग्रामीण भी हाथियों की धमक से आतंकित हैं. वन विभाग का कहना है कि हाथियों की धमक को देखते हुए लगातार गश्त की जा रही है. हाथियों की मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही है.
बता दें फतेहपुर और लामाचौड़ इलाके में आजकल हाथियों का आतंक है. ग्रामीणों के मुताबिक 20 से 25 हाथियों का झुंड रोजाना देर शाम उनके खेतों और आशियानों की तरफ आ रहा है. हाथियों ने गेहूं की खड़ी फसल को एकदम चौपट कर दिया है. फसल बर्बादी को एक तरफ अगर छोड़ भी दिया जाए तो ग्रामीणों को हाथियों से अपनी जान का खतरा बना हुआ है. हाथियों ने 6 फीट की सुरक्षा दीवार, सोलर फेंसिंग तोड़कर गांव की तरफ अपना रुख कर लिया है. ग्रामीणों के मुताबिक फसल बर्बाद हो चुकी है. हाथियों ने ग्रामीणों की कई एकड़ फसल को रौंद डाला है. ग्रामीणों ने वन विभाग से फसल का मुआवजा और हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.