कोरबा के कोरबी में एक साथ आ गए 48 हाथी, किसानों की फसलों को पहुंचाया नुकसान, अलर्ट पर वन विभाग - elephants terror in Korba - ELEPHANTS TERROR IN KORBA
कोरबा के कोरबी वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने बुधवार को जमकर तांडव मचाया. हाथियों ने किसानों की फसलों को रौंद डाला. हाथियों की मौजूदगी से वन विभाग अलर्ट पर है. हाथियों का डेरा जिस इलाके में है. उस इलाके में लोगों को न जाने की हिदायत जारी की गई है.
कोरबा में हाथियों ने फसलों को पहुंचाया नुकसान (ETV Bharat)
कोरबा: कटघोरा वन मंडल में 48 हाथी कोरबी वन परिक्षेत्र के जंगल में एक साथ नजर आए. मंगलवार के बाद बुधवार को भी ग्राम पंचायत रोदे के बड़काबहरा और अन्य गांव के पास हाथियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अधिक तादाद में हाथियों को देख कुछ लोगों ने वीडियो बनाया. अचानक हाथी चिंघाड़ते हुए उन्हें दौड़ाने लगा. यह घटना भी कमरे में कैद हो गई. फिलहाल वन अमला इन हाथियों पर नजर बनाकर रखे हुए है.
3 अलग-अलग दल के हाथी दिखे एक साथ: अब तक तीन अलग-अलग दल में ये सभी हाथी घूम रहे थे, जिनके एक साथ मिल जाने की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. हाथियों के दल ने रोदे और पोड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के खेतों में पहुंचकर 13 से अधिक किसानों के धान की फसल को रौंद दिया है. इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है.
"वन परिक्षेत्र कोरबी में 48 हाथी एक साथ मौजूद हैं, जो अलग-अलग दल के हैं. आसपास के क्षेत्र में फसल को भी नुकसान पहुंचा है. वन अमला मौके पर मौजूद हैं. किसानों को मुआवजा के साथ हाथियों के बेहतर प्रबंधन के लिए लगातार हमने दल पर नजर बनाकर रखा है.": कुमार निशांत, डीएफओ, कटघोरा वन मंडल
फसल देखने पहुंचे तब मिली जानकारी:हाथियों द्वारा खेतों में फसल रौंदे जाने की जानकारी सुबह किसानों को लगी. जब वे फसल को देखने खेतों में पहुंचे. वहां लहलहाती फसल के बजाय उसे रौंदा हुआ पाया. खेतों में बड़ी संख्या में हाथियों के पैरों के निशान भी थे. उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि क्षेत्र में मौजूद हाथियों ने उनकी मेहनत पर पानी फेरा है. पीड़ित किसानों इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी.