उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार के गाडोवाली गांव में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, देखें वीडियो - ELEPHANT TERROR IN HARIDWAR

राजाजी नेशनल पार्क से सटे रिहायशी इलाकों में हाथियों की मौजूदगी ने दशहत बढ़ा दी है. हरिद्वार के गाडोवाली में हाथी की चहलकदमी देखी गई.

Elephant terror in Haridwar
एलिफेंट टेरर के चपेट में हरिद्वार का गाडोवाली गांव (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Nov 16, 2024, 4:37 PM IST

हरिद्वारः राजाजी नेशनल पार्क से सटे हरिद्वार जिले के कई क्षेत्र इन दिनों हाथियों के आतंक से दशहत में हैं. आए दिन हाथी रिहायशी इलाकों में पहुंचे रहे हैं और लोगों के डर को बढ़ा रहे हैं. ताजा मामला ग्राम गाडोवाली का है. यहां हाथियों का झुंड दिन के समय खेतों और घरों के आसपास चहलकदमी करते हुए दिखाई दिया. हाथियों की सूचना वन विभाग को दी गई. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग हाथियों को बाहर खदेड़ने में कामयाब रहा.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग की लचर व्यवस्था के कारण जंगली जानवरों का गांव में प्रवेश लगातार बढ़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मदद की गुहार लगाई है और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों हाथियों का आतंक पूरे गाडोवाली गांव में देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि अब हाथी रात के अलावा दिन में भी पहुंच रहे हैं. हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

हरिद्वार के गाडोवाली गांव में आया हाथियों का झुंड (VIDEO-ETV Bharat)

हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हमारे द्वारा गांव में लगातार क्विक रिस्पांस टीमें लगाई गई हैं जो दिन-रात क्षेत्र में भ्रमण करती रहती हैं. जैसे ही हाथियों का गांव की ओर आना होता है, क्विक रिस्पांस टीम हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का काम करती है. शनिवार को जिस समय हाथियों का झुंड गांव में घुसा, तुरंत वन विभाग की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू की. वन विभाग द्वारा कई बार गांव वालों के साथ मीटिंग भी की जा चुकी है, ताकि गांव में होने वाली खेती में बदलाव किया जाए.

ये भी पढ़ेंःहरिद्वार में हाथियों ने बढ़ाई दहशत, दिन-रात रिहायशी इलाकों में दर्ज हुई मौजूदगी, सामने आए वीडियो

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में जंगली हाथियों ने बरपाया कहर, आधा दर्जन घरों की तोड़ी दीवारें और गेट

Last Updated : Nov 16, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details