छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर में हाथी ने ग्रामीण को बेरहमी से कुचला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - ELEPHANT ATTACK IN BALRAMPUR

बलरामपुर जिले के राजपुर फॉरेस्ट रेंज अंतर्गत चिलमा गांव में शनिवार रात हाथी ने एक ग्रामीण को बेरहमी से कुचलकर मार डाला.

elephant Attack in Balrampur
हाथी ने ग्रामीण को बेरहमी से मारा (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 17, 2024, 1:18 PM IST

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ में गजराज का उत्पात लगातार जारी है. बलरामपुर जिले के राजपुर फॉरेस्ट रेंज के चिलमा गांव में शनिवार रात हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिलसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ग्रामीण पर हाथी ने किया हमला : जानकारी के मुताबिक, जिले के बासेन सर्किल अंतर्गत चिलमा गांव में शनिवार रात चमरा राम नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जंगल की तरफ जा रहा था. तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया और बेरहमी से कुचल कर मार डाला. इस अचानक हुए हमले और हाथी के हमले से उसकी पत्नी सहम कर गिर गई. उसे भी चोट लगी, लेकिन वह किसी तरह वहां से भाग निकली और अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजपुर का वन अमला मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दिया गया है. पीएम रिपोर्ट और प्रकरण कंप्लीट होने के बाद बाकी मुआवजा राशि भी जल्द दिया जाएगा. : महाजन साहू, रेंजर, राजपुर फॉरेस्ट रेंज

ग्रामीणों को जंगल नहीं जाने की हिदायत : राजपुर फॉरेस्ट टीम के द्वारा हाथियों के मूवमेंट को निगरानी किया जा रहा है साथ ही वन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने और अपने घरों में सुरक्षित रहने के लिए समझाइश देते हुए मुनादी भी करवाया जा रहा है ताकि कोई घटना न हो.

बेबी एलीफेंट के साथ तालाब में अठखेलियां कर रहे गजराज, देखिए मनमोहक वीडियो
हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, वन विभाग की सतर्कता बढ़ी
सहेली के साथ नहाने गई बच्ची तलाब में डूबी, देर रात तालाब से निकाला गया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details