उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में तेंदुए के बाद हाथी का आतंक, 7 दिन से उत्पात जारी, खड़ी फसलें कर रहा बर्बाद - Elephant Terror in Laksar

Elephant Terror in Laksar Haridwar लक्सर में तेंदुए के बाद हाथी के आतंक से लोग खौफजदा हैं. सुबह और रात होते ही हाथी किसानों की खड़ी फसलों को रौंदते हुए अक्सर दिखाई दे रहा है. वन विभाग की टीम हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में नाकाम साबित हो रहा है.

Elephant Terror in Laksar Haridwar
लक्सर में तेंदुए के बाद हाथी का आतंक (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 29, 2024, 12:15 PM IST

Updated : Aug 29, 2024, 2:06 PM IST

लक्सर में तेंदुए के बाद हाथी का आतंक (VIDEO- ETV Bharat)

लक्सरःहरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में इन दिनों एक हाथी ने दहशत बना रखी है. हाल ही में क्षेत्र में जंगल से आया हाथी हर दिन खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. एक दिन पहले भी हाथी लक्सर के सेठपुर गांव में फसलें रौंदता हुआ दिखाई दिया था. जहां ग्रामीणों ने हाथियों का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्रशासन के संज्ञान में लाने की कोशिश की थी.

दरअसल, सात दिन पहले एक जंगली हाथी जंगल से आबादी में घुस आया. लक्सर के वार्ड नंबर 6 में हाथी की चहलकदमी भी दिखाई दी. इसके बाद ये हाथी सेठपुर गांव के अलावा शेरपुर एप्पल और नगला किताब गांव के आसपास ही भटक रहा है. खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के डर से वो खेतों में भी नहीं जा पा रहे हैं.

बता दें कि सेठपुर, एथल और बुक्कनपुर गांव पथरी के जंगल से सटे हुए हैं. जंगल से निकलकर ये हाथी गांव में चहलकदमी करते हैं. हाथी गन्ने और धान की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी के आतंक से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पथरी के जंगल से निकलकर हाथी आबादी में घुसता है. उसे फिर से जंगल में खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

हाथी से पहले गुलदार का था आतंक:लक्सर में क्षेत्र में हाथी का आतंक बना हुआ है जबकि कुछ दिन पहले तेंदुए की मौजूदगी ने लोगों को डरा रखा था. आए दिन लक्सर क्षेत्र के आस पास गांव में लोगों ने तेंदुए को देखा और वीडियो भी बनाया.

ये भी पढ़ेंःआगे से रास्ता खाली कर दें...मुनादी करते हुए विशालकाय हाथी के पीछे दौड़ी गाड़ी, हरिद्वार का वीडियो हुआ वायरल

Last Updated : Aug 29, 2024, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details