उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली विभाग का गजब कारनामा; बिना कनेक्शन के ही भेज दिया 2 लाख से अधिक का रिकवरी नोटिस - Shamli News - SHAMLI NEWS

यूपी के शामली में विद्युत विभाग का अजब कारनामा सामने आया है. यहां पर बगैर विद्युत कनेक्शन के लिए एक शख्श को दो लाख से अधिक का रिकवरी नोटिस भिजवाया गया, जिसके बाद अब उसपर रिकवरी भरने का भी दबाव बनाया जा रहा है.

पीड़ित मंजूर हसन.
पीड़ित मंजूर हसन. (Photo Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 3:23 PM IST

शामली:एक तरफ जहां सरकार जनता को सहूलियत देने का दावा कर रही है. वहीं विद्युत विभाग के अफसर जनता परेशान करने का कोई एक भी मौका छोड़ने से नही चूक रहे हैं. शामली में एक व्यक्ति का आरोप है कि उसके नाम कोई विद्युत कनेक्शन नहीं होने के बावजूद भी विभाग द्वारा तहसीलदार के माध्यम से दो लाख रुपये से अधिक का रिकवरी नोटिस भिजवाया गया है. पीड़ित ने बताया कि रिकवरी जारी होने के बाद उसकी सुनवाई के बजाय उसे परेशान किया जा रहा है. पीड़ित ने डीएम से मामले की शिकायत की है.


कैराना के मोहल्ला आलखुर्द निवासी मंजूर हसन शुक्रवार को डीएम से शिकायत करने के लिए शामली कलेक्ट्रेट पहुंचे. मंजूर ने बताया कि उनके नाम पर कोई विद्युत कनेक्शन नहीं है, इसके बावजूद भी विद्युत विभाग की ओर से 2 लाख 139 रूपये की रिकवरी तहसीलदार कैराना द्वारा उनके नाम पर जारी की गई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त रिकवरी से उनका कोई वास्ता नही है. क्योंकि जिस मकान पर संबंधित विद्युत मीटर लगा हुआ है, वह उसमें नहीं रहता और न ही कनेक्शन उसके नाम पर है. शिकायकर्ता ने डीएम को यह भी बताया कि पूरे मामले से अवगत कराने के बावजूद भी अब तहसील के कर्मचारी उसे तंग व परेशान कर रिकवरी भरने के लिए कह रहे हैं. पीड़ित ने डीएम से जांच कराते हुए गलत तरीके से भेजी गई रिकवरी को वापस कराने की मांग की है. डीएम शामली रविंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को जांच पड़ताल कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

रोजाना हो रहे हंगामे
जिले में गलत विद्युत बिल भेजने और लोगों से रिश्वत मांगने के आरोपों के चलते विद्युत विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ रोजाना नए-नए फसाद सामने आ रहे हैं. एक दिन पूर्व भी किसानों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन करते हुए अफसरों को सांकेतिक रूप से बंधक बनाकर गलत बिल भेजने और किसानों से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें-KESCo. का नया कारनामा: उपभोक्ता को थमाया 23.94 लाख का बिल, बिजली बिल देख उड़े होश, शिकायत पर MD ने मानी गलती

ABOUT THE AUTHOR

...view details