यमुनानगर: यमुनानगर में भी अब सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ा करेंगी. अलग-अलग मार्ग पर पांच इलेक्ट्रिक बस की शुरुआत की गयी है. इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन करने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद थे. उन्होंने खुद भी बस की सवारी की.
इलेक्ट्रिक बस सेवा:यमुनानगर जिले को हरियाणा सरकार की तरफ से सोमवार को बड़ी सौगात मिली. यमुनानगर रोडवेज डिपो के बेड़े में पांच इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रवाना किया. खुद परिवहन मंत्री ने भी बस में सफर का आनंद लिया. फिलहाल अलग- अलग रुट पर पांच इलेक्ट्रिक बस चलेगी. इनमें से दो बसें शहर के लिए, एक रादौर, एक थाना छप्पर और एक छछरौली के लिए चलाई जाएगी. इन बसों में सफर करने के लिए किराया भी सामान्य रहेगा. लोगों का कहना है कि वातानुकूलित बसों के संचालन से सफर में बहुत सुविधा मिलेगी.
परिवहन विभाग की तैयारी: इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत करने के लिए खुद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जगाधरी बस स्टैंड पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 2019 तक हरियाणा रोडवेज के बेड़े में 2900 बसे थी जो अब बढ़कर 5000 से भी ज्यादा हो चुकी हैं. हरियाणा में रोडवेज विभाग की तरफ से सवारी के लिए सर्वे भी किया गया है. जहां-जहां बसों की जरूरत है वहां विभाग की तरफ से बसें चलाई जा रही है.
पानीपत और यमुनानगर में इलेक्ट्रिक बस सेवा की लॉन्चिंग के बाद, सरकार प्रदेश के पंचकूला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, करनाल, रोहतक और हिसार सहित कुल साथ 7 शहरों में इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा शुरू करेगी. इन सभी शहरों में सिटी बस सेवा की शुरुआत जून 2024 तक पूरी हो जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:चुनावी साल में सीएम मनोहर लाल का बड़ा ऐलान- हरियाणा में जल्द भरे जाएंगे 60 हजार ग्रुप C और D के पद
ये भी पढ़ें:हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गांव और समाज के नाम किया पैतृक घर, जानिए वजह