पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. लोकसभा चुनाव के दौरान पलामू के कई इलाके में वोट बहिष्कार की खबरें सामने आई थी. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने जांच में यह पाया था कि कुछ लोगों ने जानबूझकर वोट बहिष्कार के लिए ग्रामीणों को बहकाया था.
चुनाव के दौरान वोट बहिष्कार को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इस बार योजना तैयार की है. वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन की तरफ से योजना तैयार की गयी है. पलामू के कुछ इलाकों से वोट बहिष्कार से संबंधित खबरें सामने आई हैं. जिसके बाद पलामू जिला प्रशासन ने पूरे मामले में संज्ञान भी लिया है. पलामू जिला प्रशासन ने पूरे मामले में चुनाव आयोग से भी संपर्क किया था. चुनाव आयोग ने वोट बहिष्कार को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कर्रवाई और एफआईआर करने का निर्देश दिया है.
जिला प्रशासन ने पूरे पलामू में इस तरह के मामलों को लेकर निगरानी को बढ़ा दी है. पलामू डीसी शशिरंजन ने बताया कि कुछ लोग जान-बूझकर इसे बढ़ावा दे रहे हैं. इस मामले में आयोग से संपर्क किया गया था. आयोग की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि जो भी लोग इस तरह का कार्य कर रहे हैं. उनके खिलाफ चुनाव उल्लंघन की कार्रवाई की जाए एवं एफआईआर दर्ज की जाए. डीसी ने बताया वोट बहिष्कार के लिए लोगों को उकसाना एवं ऐसा कोई भी कार्य जो चुनावी कार्य को इंटरफेयर करता है. इस मामले को लेकर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.