झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका, राजमहल और गोड्डा में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, 1 जून को होगा मतदान - Lok Sabha Election 2024

7th phase Election campaigning. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे थम जाएगा. आखिरी चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर चुनाव होना है. इनमें संथाल की तीनों सीट दुमका, राजमहल और गोड्डा शामिल है.

7th phase Election campaigning
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 30, 2024, 7:01 AM IST

रांची:लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटें राजमहल, दुमका और गोड्डा में 01 जून को मतदान होगा, इसलिए इन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार 30 मई को शाम 05 बजे समाप्त हो जाएगा.

जानकारी देते मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार (ईटीवी भारत)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि सातवें चरण के तहत राजमहल, गोड्डा और दुमका संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार गुरुवार को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार व अन्य कार्य के लिए बाहर से गए राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नियमानुसार मतदान क्षेत्र से वापस लौटना होगा.

अंतिम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान के दिन मतगणना केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. बूथों पर गर्मी से बचने के लिए पंखा, शेड, नींबू पानी, कुर्सी, चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. के रवि कुमार ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों से मतदाताओं को बूथ तक लाने और वापस ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत प्रभावित न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को लंबी कतार में न लगना पड़े, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा चुके हैं. एक सवाल के जवाब में के रविकुमार ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि राजमहल ऐसा संसदीय क्षेत्र है, जहां पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. यहां कुल 17,04,671 मतदाताओं में से 8,51,165 पुरुष मतदाता और 8,53,496 महिला मतदाता हैं. दुमका में कुल 15,91,061 मतदाता हैं, जिनमें 7,99,045 पुरुष और 7,92,010 महिलाएं हैं. इसी तरह गोड्डा में कुल 20,28,154 मतदाता हैं, जिनमें 10,50,328 पुरुष और 9,77,809 महिलाएं हैं.

के रविकुमार ने बताया कि राज्य में चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक अवैध सामग्री और नकदी के रूप में 133 करोड़, 60 लाख रुपये से अधिक की राशि जब्त की गई है.

यह भी पढ़ें:चुनावी सभा में कल्पना सोरेन ने भरी हुंकार, बीजेपी पर आपसी भाईचारा बिगाड़ने का लगाया आरोप - Kalpana Soren Rally In Jamtara

यह भी पढ़ें:राजमहल के चुनावी चक्रव्यूह में फंसे विजय हांसदा, जानिए तीसरी विजय में कौन से हैं तीन रोड़े - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:चुनाव आते ही मुसलमान दिखने लगते हैं भाजपाइयों को बांग्लादेशी घुसपैठी: सुप्रियो भट्टाचार्य - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details