रांची:लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीटें राजमहल, दुमका और गोड्डा में 01 जून को मतदान होगा, इसलिए इन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार 30 मई को शाम 05 बजे समाप्त हो जाएगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि सातवें चरण के तहत राजमहल, गोड्डा और दुमका संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार गुरुवार को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा. इन लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार व अन्य कार्य के लिए बाहर से गए राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को नियमानुसार मतदान क्षेत्र से वापस लौटना होगा.
अंतिम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान के दिन मतगणना केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. बूथों पर गर्मी से बचने के लिए पंखा, शेड, नींबू पानी, कुर्सी, चिकित्सा सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. के रवि कुमार ने कहा कि दूर-दराज के क्षेत्रों से मतदाताओं को बूथ तक लाने और वापस ले जाने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी के कारण मतदान प्रतिशत प्रभावित न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को लंबी कतार में न लगना पड़े, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा चुके हैं. एक सवाल के जवाब में के रविकुमार ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.