धमतरी : छत्तीसगढ़ के 10 निगमों में आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं. धमतरी नगर निगम में भी चुनाव को लेकर तैयारी शुरु हो गई है. नगर निगम बनने के बाद धमतरी में ये तीसरा चुनाव होने जा रहा है. इस बार धमतरी निगम की महापौर सीट आरक्षण मुक्त है. इसलिए मुकाबला दिलचस्प होना तय है. सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा. दोनों तरफ के दावेदार जोड़ तोड़ में लग चुके हैं. अभी से ही कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.
महापौर की रेस में कौन ?: इस बार धमतरी में महापौर को लेकर भी जोरदार लड़ाई लड़ी जाएगी.महापौर का चेहरा कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए असरकारक रहेगा. दोनों ही दलों से कम से कम आधा दर्जन चेहरे महापौर की रेस में हैं. कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि संभावना पहले से भी बनी हुई थी कि धमतरी नगर निगम इस बार अनारक्षित होगा. हम तो सोचते हैं कि हमें ही इसका लाभ मिलेगा, प्रत्याशी हाई कमान तय करता है. जो भी प्रत्याशी होगा वह जीतने वाला प्रत्याशी होगा.
हमारी पार्टी में कोई भी बागी खड़े नहीं होंगे.सामने वाली पार्टी में हो सकते है बागी. महतारी वंदन पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में इसका असर जरूर दिखा है. मुझे लगता है कि महिलाओं की रसोई से अनाज गायब हो गया है, गैस और बिजली के दाम जिस तरीके से आसमान छू रहा है मुझे लगता है महतारी वंदन योजना का असर कम हो गया है. कांग्रेस की उपलब्धियों का बाजार लगा हुआ है. महिला सशक्तिकरण पर कांग्रेस ने काम किया, महिलाओं को आर्थिक लाभ मिला, किसानो को पैसे मिले. लेकिन आज व्यापारी जीएसटी से परेशान है- शरद लोहाना,जिलाध्यक्ष कांग्रेस
वहीं कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर के मुताबिक कांग्रेस कार्यकाल में विकास हुए हैं, आने वाले कार्यकाल में भी हम विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे. बहुत से प्रोजेक्ट हमने बनाए थे वो रुके हुए हैं उस पर काम किए जाएंगे.
गोकुल नगर, हाइटेक बस स्टैंड, स्विमिंग पूल, गोल बाजार जैसी योजना सामान्य सभा में पास होते आया है लेकिन कुछ कारणों से काम रुक गया है. जिसे पूरा किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार ने एक भी विकास कार्य नहीं किए हैं. अब महतारी वंदन योजना का फायदा धोखे से इनको मिला है अब नहीं मिलेगा- राजेश ठाकुर, कांग्रेस नेता
बीजेपी ने लगाए आरोप :वहीं बीजेपी नेता राजेश शर्मा ने कहा कि आरक्षण मुक्त यहां कोई मुद्दा नहीं है बल्कि विकास के सतत् प्रक्रिया ये मुद्दा होना चाहिए. धमतरी का इंफ्रास्ट्रक्चर विकास की प्रक्रिया पर है.
बीते 5 सालों में विकास ठप रहा. मूलभूत आवश्यकताओं को पूरी करने में कमी है. धमतरी में तीन बड़ी सड़कें हैं उनका निर्माण होना चाहिए. रोड चौड़ीकरण, पाथवे बनने चाहिए. भाजपा की विचारधारा समाज को एकता के सूत्र में बांधना है. कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण में है. कांग्रेस कहीं नहीं है- राजेश शर्मा, बीजेपी नेता