भिलाई: सुपेला थाना इलाके के रहने वाले एक बुजुर्ग ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उससे जालसाजों ने 96 हजार ठग लिए हैं. ठगों ने पहले बुजुर्ग को फोन किया और कहा कि उनका नाम लक्की ड्रा के कूपन में आया है. लक्की ड्रा जीतने वाले को कंपनी की ओर से कार भेंट की जाती है. आरोपियों ने बुजुर्ग के एम गिरधर को बताया कि कार की कीमत 6 लाख 90 हजार है. कार को भिलाई तक पहुंचाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अदा करना पड़ेगा.
लक्की ड्रा के चक्कर में लुटा बुजुर्ग: बुजुर्ग को भरोसे में लेकर फोन करने वाले ठग ने उसने तीन बार में कुल 96 हजार की राशि यूपीआई के जरिए ट्रांसफर करा ली. बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में कहा कि फोन करने वाले ने बताया कि वो दिल्ली से बात कर रहा है. बुजुर्ग ने बताया कि उनसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 6900 रुपए मांगा गया. बाद में तीन और किश्तों में उसने पैसे ट्रांसफर कराए गए.