राजसमंद :जिले के भीम थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. नाबालिग के गर्भवती होने पर परिजनों को मामले का पता चला. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए 65 वर्षीय वृद्ध को गिरफ्तार कर लिया है.
कई महीनों से कर रहा था शोषण :भीम थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने बताया कि एक महिला ने थाने पर आकर 25 जुलाई को रिपोर्ट दी. उसने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी की तबीयत खराब होने पर उसे भीम के चिकित्सालय लाए. यहां चिकित्सकीय जांच करने पर पता चला कि वो गर्भवती है. इसपर किशोरी ने पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी वृद्ध बकरियां चराने जंगल में जाता था. उसने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. इस कारण पीड़ित किशोरी ने घर आकर परिजनों को कुछ नहीं बताया. इस तरह आरोपी उसके साथ दो-तीन महीने से लगातार शोषण करता रहा.