उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आठ माह की दूधमुंही बच्ची से रेप, एक घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Girl raped in Lalitpur - GIRL RAPED IN LALITPUR

ललितपुर में 8 माह की बच्ची के साथ हैवानियत की गई. आरोपी बच्ची को खिलाने के बहाने घर से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:38 PM IST

ललितपुर :जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक 8 माह की बच्ची के साथ हैवानियत की गई. आरोपी बच्ची को खिलाने के बहाने घर से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. थाना बालाबेहट क्षेत्र के इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस घटना के बाद लोगों में आरोपी को लेकर काफी आक्रोश है.

प्रकरण को लेकर बताया गया है कि आरोपी भरत गांव में 8 माह की बच्ची को खिलाने के बहाने गोद में लेकर चला गया. आरोप है कि भरत ने दूधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. परिजनों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के एक घंटे बाद ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.

इधर प्रकरण की सूचना मिलने पर पुलिस विभाग के आलाधिकारियों ने भी गांव पहुंचकर छानबीन की. पुलिस के मुताबिक एसपी मो.मुश्ताक ने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. एएसपी अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी पाली रक्षपाल सिंह की संयुक्त टीम ने अभियुक्त भरत सहरिया को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अफसरों के मुताबिक आरोपी को सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मासूम के साथ रेप करने वाले आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया कि आरोपी शराब के नशे में था. वहीं इस घटना से गांव के लोगों में आरोपी के प्रति काफी आक्रोश बना हुआ है.

यह भी पढ़ें :पत्नी के पूर्व प्रेमी को शादी समारोह में देख भड़का पति, चाकू से गला काटकर कर दी हत्या - Husband Killed Wife Ex Boyfriend

यह भी पढ़ें :प्रेमिका ने चाकू से काट दिया प्रेमी का प्राइवेट पार्ट, प्यार में धोखा मिलने पर बागी हो गई युवती

ABOUT THE AUTHOR

...view details