राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत बंद का अलवर में दिखा असर: बाजारों में दुकानों पर लटके रहे ताले, शांति-व्यवस्था के लिए एसपी ने संभाला मोर्चा - BHARAT BANDH - BHARAT BANDH

अलवर में भारत बंद के दौरान एसपी आनंद शर्मा खुद मोर्चा संभालते नजर आए. बंद के दौरान अलवर के बाजार बंद रहे. हालांकि इस दौरान परिवहन के साधन बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Effect of Bharat Bandh visible in Alwar
भारत बंद का अलवर में दिखा असर (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 4:19 PM IST

भारत बंद को लेकर पुलिस ने की ये व्यवस्था (ETV Bharat Alwar)

अलवर: एससी-एसटी वर्ग के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से पिछले दिनों दिए गए फैसले के विरोध में दलित संस्थाओं की ओर से बुधवार को किए गए भारत बंद का अलवर में भी खासा असर दिखाई दिया. बंद के तहत अलवर में सुबह से ही सड़कें सूनी नजर आई. दुकानों पर ताले लटके दिखे. शहर के सूर्य नगर से शुरू हुई दलित संगठनों की रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए होप सर्कस पहुंची.

रोडवेज बसों के पहिए थमे, यात्रियों को हुई असुविधा: भारत बंद के ऐलान के चलते अलवर में बसों के पहिए थमे रहे, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रोडवेज एवं निजी बसों का संचालन नहीं हुआ, लेकिन रोडवेज प्रशासन की ओर से पूर्व में बसों का संचालन नहीं करने की सूचना नहीं देने से लोग गंतव्य स्थान तक जाने के लिए बस स्टैंड पहुंचे. लेकिन वहां बसों का संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशान होकर वापस लौटना पड़ा. इससे दैनिक कामकाज के लिए जाने वाले लोगों को परेशानी हुई.

पढ़ें:राजधानी में बंद का असर: दुकानें बंद, लो फ्लोर बसें नहीं चली... रैपिड एक्शन फोर्स का फ्लैग मार्च - Bharat Bandh

बंद के दौरान जिले में शांति रही:पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की पहले ही बंद के आयोजकों, व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संगठनों से वार्ता हो चुकी है. सभी ने बंद को अपना समर्थन दिया. इसी के चलते सुबह से ही शहर के बाजार बंद रहे. बंद के आयोजकों ने अपने वॉलंटियर्स शहर के विभिन्न जगहों पर तैनात किए हैं. जिससे लोग अनुशासन में रहें. रैली के आयोजन कर्ता विभिन्न स्थानों पर इकट्ठा हुए हैं. ये सभी मिनी सचिवालय जाकर जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता को ज्ञापन सौंपेंगे.

पढ़ें:धौलपुर में भारत बंद का मिला जुला असर, कुछ समय के लिए बाजार बंद रहा, दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन - bharat bandh in dholpur

बंद के दौरान जिले में शांति रही. कानून-व्यवस्था के लिए अलवर शहर में पुलिस की विभिन्न टुकड़ियां तैनात की गई हैं. इसमें पुलिस की मोबाइल पार्टी, माउंटेड पुलिस, रिजर्व पुलिस ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी रैली पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि पिछली घटनाओं से सीख लेते हुए रैली के आयोजनकर्ताओं से कई बार बातचीत कर समझाइश की गई है. साथ ही यह भी सुनिश्चित किया है कि पब्लिक प्रॉपर्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. यदि कोई भी व्यक्ति पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाएगा, तो पुलिस की ओर से ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:कोटा में स्कूल, कोचिंग व बाजार रहे बंद, सड़क से ट्रैफिक गायब, 500 से ज्यादा बसें नहीं चली - Bharat Bandh

पुलिस अधीक्षक खुद उतरे सड़क पर:पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने खुद मोर्चा संभाला और सुबह से ही वह अलवर शहर में विभिन्न जगहों पर दौरा कर पुलिस कर्मियों से जानकारी लेते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details