झालावाड़:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को जिले के कनवाड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की मंत्री दिलावर ने अभियान की जन जागरूकता के लिए रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बच्चों को किताबों को धारा प्रवाह तरीके से पढ़ना सिखाने के लिए राज्य सरकार ने यह अभियान चलाया है. अभियान सोमवार 9 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभियान के तहत प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बच्चों को किताबों की रीडिंग करवाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि इस अभियान से बच्चों की रीडिंग स्किल डवलप होगी. इससे न केवल बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ेगा, बल्कि उनके अभिभावकों को भी गर्व का अनुभव होगा.