राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में प्रखर राजस्थान अभियान की शुरुआत, शिक्षा मंत्री बोले- बच्चे धारा प्रवाह पढ़ेंगे - Prakhar Rajasthan campaign

राजस्थान में स्कूली बच्चों में रीडिंग कैपेसिटी बढ़ाने के लिए प्रखर राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का आगाज सोमवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झालवाड़ के कनवाड़ी गांव से किया. उन्होंने जागरूकता रथ को भी रवाना किया.

Prakhar Rajasthan campaign
झालावाड़ में प्रखर राजस्थान अभियान की शुरुआत (Photo ETV Bharat Jhalwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 9, 2024, 8:03 PM IST

झालावाड़ में प्रखर राजस्थान अभियान की शुरुआत (Video ETV Bharat Jhalawar)

झालावाड़:शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सोमवार को जिले के कनवाड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान की मंत्री दिलावर ने अभियान की जन जागरूकता के लिए रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में बच्चों को किताबों को धारा प्रवाह तरीके से पढ़ना सिखाने के लिए राज्य सरकार ने यह अभियान चलाया है. अभियान सोमवार 9 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलेगा.

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभियान के तहत प्रदेश के 65 हजार विद्यालयों के लगभग 80 लाख बच्चों को किताबों की रीडिंग करवाई जाएगी. मंत्री ने कहा कि इस अभियान से बच्चों की रीडिंग स्किल डवलप होगी. इससे न केवल बच्चों का आत्म विश्वास बढ़ेगा, बल्कि उनके अभिभावकों को भी गर्व का अनुभव होगा.

पढ़ें: छात्रों में रीडिंग स्किल विकसित करने के लिए प्रखर राजस्थान अभियान का आगाज

सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर बढ़ा: मंत्री ने कहा कि निजी विद्यालयों की अपेक्षा राजकीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है. निजी स्कूल की जगह सरकारी विद्यालयों में बच्चों को अच्छे संस्कार और ज्ञान मिलता है. शिक्षा मंत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके तहत हिन्दी दिवस मनाया जाएगा. कविता पाठ एवं कहानी व निपुण मेलों का आयोजन विद्यालय में किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने प्रखर राजस्थान रीडिंग अभियान के पोस्टर का भी विमोचन किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने धारा प्रवाह किताब पढ़कर सुनाई, जिसे सुनकर शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details