जयपुर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को प्रदेश की 93 बालिकाओं के खाते में 45 लाख 1585 रुपए ट्रांसफर किए. बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ओर से मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के अंतर्गत दूसरे चरण के प्रावधानों के अनुसार 93 बालिकाओं के बैंक खातों में धन राशि डाली गई. मदन दिलावर ने डीबीटी के माध्यम से छात्राओं के खाते में ये राशि हस्तांतरित की.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत 22 बालिकाओं को 7 लाख 91 हजार 585 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से खातों में हस्तांतरित की. इसी तरह इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के दूसरे चरण वर्ष 2023-24 की 71 बालिकाओं के बैंक खाते में 37 लाख 10 हजार की राशि हस्तांतरित की गई. इस तरह दोनों योजनाओं की कुल 93 पात्र बालिकाओं को 45 लाख 1585 रुपए की राशि बैंक खातों में हस्तांतरित की गई. इस मौके पर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने योजना की लाभार्थी छात्राओं को बधाई दी. साथ ही उन्हें जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय करने की शुभकामनाएं भी दी.