राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने 93 बालिकाओं के खाते में डाले 45 लाख, छात्राओं को इन योजनाओं का मिला लाभ - Awards to girl students - AWARDS TO GIRL STUDENTS

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 93 बालिकाओं के खाते में 45 लाख 1585 रुपए ट्रांसफर किए. ये पैसे छात्राओं को विभिन्न पुरस्कार योजना के तहत दिए गए हैं.

93 बालिकाओं के खाते में डाले 45 लाख
93 बालिकाओं के खाते में डाले 45 लाख (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 7:56 PM IST

93 बालिकाओं के खाते में डाले 45 लाख (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को प्रदेश की 93 बालिकाओं के खाते में 45 लाख 1585 रुपए ट्रांसफर किए. बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान की ओर से मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना और इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के अंतर्गत दूसरे चरण के प्रावधानों के अनुसार 93 बालिकाओं के बैंक खातों में धन राशि डाली गई. मदन दिलावर ने डीबीटी के माध्यम से छात्राओं के खाते में ये राशि हस्तांतरित की.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के तहत 22 बालिकाओं को 7 लाख 91 हजार 585 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से खातों में हस्तांतरित की. इसी तरह इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के दूसरे चरण वर्ष 2023-24 की 71 बालिकाओं के बैंक खाते में 37 लाख 10 हजार की राशि हस्तांतरित की गई. इस तरह दोनों योजनाओं की कुल 93 पात्र बालिकाओं को 45 लाख 1585 रुपए की राशि बैंक खातों में हस्तांतरित की गई. इस मौके पर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने योजना की लाभार्थी छात्राओं को बधाई दी. साथ ही उन्हें जीवन में उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय करने की शुभकामनाएं भी दी.

इसे भी पढ़ें-विवेकानंद मॉडल स्कूलों में शुरू हुई प्राइमरी कक्षाएं, दिलावर बोले-कांग्रेस नहीं चाहती थी कि गरीब बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करें - Vivekananda Model Schools

स्कूटी भी दिए जाने का प्रावधान : मदन दिलावर ने बताया कि 1,15000 रुपए ऐसी छात्रओं को दिए गए हैं, जिन्होंने सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना के अंतर्गत फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष चयनित बालिकाओं को कक्षा 11वीं और 12वीं व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में अध्ययन रहने पर आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है, जबकि इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना के तहत कक्षा 8वीं की छात्रों को 40 हजार, 10वीं की छात्राओं को 75 हजार, कक्षा 12वीं की छात्राओं को एक लाख रुपए और प्रमाण पत्र दिए जाने का प्रावधान है. वहीं, कक्षा 12वीं की पात्र छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप पुरस्कार राशि के अलावा स्कूटी भी दिए जाने का प्रावधान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details