झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में फिर कसेगा ईडी का शिकंजा, प्रीति, पिंटू, प्रमोद से लेकर विधायक अंबा तक से होगी पूछताछ - money laundering case

Money laundering case in Jharkhand. झारखंड में फिर एक बार ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. सोमवार से कई लोगों से ईडी पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रही है. इन लोगों में सीएम के पूर्व प्रेस सलाहकार पिंटू, आईएएस की पत्नी प्रीति से लेकर विधायक अंबा प्रसाद तक शामिल हैं.

Money laundering case in Jharkhand
Money laundering case in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 17, 2024, 11:06 AM IST

रांची:सोमवार से ईडी दफ्तर में एक बार फिर पूछताछ का दौर शुरू होने जा रहा है. ईडी के अधिकारी अवैध खनन, जमीन घोटाले से लेकर बालू तस्करी तक के मामलों में राज्य के प्रभावशाली लोगों से पूछताछ करेंगे. ईडी की पूछताछ की शुरुआत सोमवार को हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से होगी.

होली से पहले पिंटू, प्रीति और प्रमोद से पूछताछ

होली से पहले यानी 18 मार्च, 19 मार्च और 20 मार्च को ईडी राज्य के तीन अहम लोगों से पूछताछ करेगी. ईडी ने जमीन घोटाले की संदिग्ध प्रीति कुमार को 20 मार्च को सुबह 11 बजे तलब किया है. आपको बता दें कि प्रीति कुमार राज्य के सीनियर आईएएस अविनाश कुमार की पत्नी हैं. वहीं ईडी ने अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को 18 मार्च और रांची के हटिया डीएसपी प्रमोद मिश्रा को 19 मार्च को तलब किया है.

अंबा से अप्रैल माह में की जायेगी पूछताछ

होली के बाद ईडी चार अप्रैल को कांग्रेस के बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद से जमीन लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामलों में अर्जित धन की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ करेगी. इस मामले में अंबा के पिता योगेन्द्र साव से 3 अप्रैल और अंबा के भाई अंकित राज से 5 अप्रैल को पूछताछ होनी है. ईडी ने 2 अप्रैल को धनबाद के गोविंदपुर सीओ और हजारीबाग के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह को भी तलब किया है. सभी से रांची जोनल ऑफिस में पूछताछ की जायेगी. 12 मार्च को ईडी ने सभी के ठिकानों पर छापेमारी की थी.

प्रीति से दस दिनों के अंदर मांगा गया था संपत्ति का ब्यौरा

झारखंड सरकार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से ईडी ने 12 जनवरी को रांची जोनल कार्यालय में करीब छह घंटे तक पूछताछ की थी. रांची जोनल कार्यालय में पूछताछ के दौरान दस दिनों के अंदर प्रीति कुमार को बड़गाई स्थित बर्लिन अस्पताल की जमीन खरीद-बिक्री, भुगतान समेत अन्य विषयों से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी गयी थी. ईडी ने बर्लिन अस्पताल के सर्वे में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा पाया था. 13 अप्रैल 2023 को ईडी ने बड़गाई अंचल के तत्कालीन राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के घर पर छापेमारी की थी. तब उनके यहां से जमीन के कई दस्तावेज बरामद हुए थे.

सरकारी दस्तावेज घर में रखने के आरोप में भानू के खिलाफ सदर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. जांच के दौरान ईडी को पता चला था कि भानु प्रताप ने दस्तावेजों में हेराफेरी कर कई प्रभावशाली लोगों को जमीन दी थी. भानु के यहां से ही प्रीति कुमार की जमीन के कागजात मिले. इसके बाद ईडी ने बड़गाई अंचल से उनके बर्लिन अस्पताल की जमीन के बारे में जानकारी मांगी थी. ईडी ने दिसंबर माह में अस्पताल का सर्वे कराया था, तब करीब आठ कट्ठा जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की बात सामने आयी थी. प्रीति कुमार को पहला समन 3 जनवरी को पेश होने के लिए भेजा गया था, लेकिन वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुईं, जिसके बाद एजेंसी ने उन्हें 12 जनवरी को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया.

पिंटू और प्रमोद मिश्रा से पहले भी हो चुकी है पूछताछ

अवैध खनन मामले में सीबीआई की कार्रवाई पर लगी रोक हटने के बाद ईडी ने 1250 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को समन किया था. 3 जनवरी को ईडी ने पिंटू के ठिकानों पर छापेमारी की थी. फरवरी महीने में ईडी ने पिंटू के मोबाइल का डाटा भी रिट्रीव किया था. साहिबगंज में डीएसपी रहते हुए अवैध खनन के मामले में प्रमोद मिश्रा ईडी के रडार पर आये थे. धुर्वा थाने में ईडी के गवाह विजय हांसदा से जुड़े केस में जिसमें ईडी के अफसरों को आरोपी बनाया गया था, उस केस का अनुसंधान भी प्रमोद मिश्रा कर रहे हैं. प्रमोद मिश्रा से ईडी पूर्व में दो बार पूछताछ कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:धनबाद में ईडी की रेड, बालू कारोबारी के ठिकानों पर हो रही छापेमारी

यह भी पढ़ें:अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव सहित 6 लोगों को ईडी का समन, हेमंत के प्रेस सलाहकार रहे पिंटू को भी बुलाया

यह भी पढ़ें:हेमंत सोरेन मामले में ईडी अफसरों और मीडिया संस्थानों को रांची पुलिस ने भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details