झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा में ईडी की इंट्री, टेंडर घोटाला मामले में फरार आरोपी के घर चिपकाया इश्तेहार - Tender Scam Case - TENDER SCAM CASE

ED team in Garhwa. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने गढ़वा में दबिश दी है. ईडी को टेंडर घोटाला मामले में हृदयानंद तिवारी की तलाश है. ईडी ने फरार आरोपी हृदयानंद के घर में इश्तेहार चिपकाया है.

Tender Scam Case
गढ़वा में ईडी की टीम. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 29, 2024, 5:19 PM IST

Updated : Jul 29, 2024, 5:28 PM IST

गढ़वाः पलामू प्रमंडल में पहली बार ईडी की इंट्री हुई है. टेंडर घोटाला मामले में ईडी की टीम ने गढ़वा में फरार आरोपी हृदयानंद तिवारी के घर में इश्तेहार चिपकाया है. ईडी की टीम सोमवार को गढ़वा पहुंची और पुलिस से सुरक्षा मांगी. पुलिस से सुरक्षा मिलने के बाद ईडी की टीम आरोपी के घर पहुंची. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी हृदयानंद तिवारी के खिलाफ 25 जुलाई को इश्तेहार जारी किया गया है और अगले 30 दिनों के अंदर हाजिर होने के लिए कहा गया है.

टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी वीरेंद्र राम से जुड़ा है कनेक्शन

हृदयानंद टेंडर घोटाले के मुख्य आरोपी चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट का स्टाफ रह चुका है. ईडी ने मामले में कई बार हृदयानंद तिवारी को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया था. हाजिर नहीं होने के बाद ईडी ने गढ़वा स्थित उसके घर पर इश्तेहार चिपकाया है.

लंबे समय से गढ़वा नहीं आया है हृदयानंद तिवारी!

स्थानीय लोगों के अनुसार हृदयानंद तिवारी लंबे समय से गढ़वा में नहीं रह रहे हैं.लोगों ने बताया कि हृदयानंद तिवारी का एक घर दिल्ली के पांडव नगर में भी है. बरहाल,ईडी की टीम काफी देर तक गढ़वा स्थित हृदयानंद तिवारी के घर के पास रुकी थी.

गढ़वा में ईडी की दबिश के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

उधर, जैसे ही यह खबर फैली कि गढ़वा में ईडी की टीम आई है इलाके में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. लोगों को यह आशंका थी कि किसी बड़ी हस्ती के घर ईडी की टीम जाने वाली है, लेकिन ईडी की टीम थाना से सुरक्षा लेने के बाद फरार आरोपी के घर पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-

टेंडर घोटाला: ग्रामीण विकास विभाग में बिना रिश्वत नहीं होता था कोई काम, कई सफेदपोश और अफसरों के खिलाफ भी लाभ लेने के साक्ष्य - Tender scam in Jharkhand

ईडी का खुलासा: ग्रामीण विकास विभाग में 3000 करोड़ का हुआ घोटाला - Jharkhand tender scam

ईडी दफ्तर में गहमागहमी, मंत्री आलमगीर आलम, पीए से लेकर नौकर तक से होगी पूछताछ - Alamgir Alam

Last Updated : Jul 29, 2024, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details